मिथुन चक्रवर्ती की बांग्ला फिल्म ‘शोनतान' का रिलीज डेट जारी
मुंबई: दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत बांग्ला फिल्म ‘शोनतान’ यानी संतान आगामी माह दिसंबर में रिलीज होगी। फिल्म उद्योग के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह फिल्म माता-पिता और उनके बच्चों के रिश्तों पर आधारित है। मिथुन चक्रवर्ती तथा अभिनेता ऋत्विक चक्रवर्ती इस फिल्म में पिता-पुत्र की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म में सुभाश्री गांगुली, खराज मुखर्जी एवं सोहिनी सेनगुप्ता भी शामिल हैं। ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन (ईआईएमपीए) के एक अधिकारी ने बताया कि राज चक्रवर्ती द्वारा निर्देशित यह फिल्म क्रिसमस और नए साल के मौके पर 20 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। उन्होंने कहा कि देव, जिशु सेनगुप्ता और बरखा बिस्ट अभिनीत फिल्म ‘खदान’ तथा खराज मुखर्जी, अपराजिता आध्या और चंदन सेन अभिनीत फिल्म ‘5 नंबर स्वप्नमोय लेन’ यह अन्य दो बांग्ला फिल्में भी दिसंबर में रिलीज होने वाली हैं।
ये भी पढ़ें- द साबरमती रिपोर्ट का शानदार मोशन पोस्टर जारी, जानें कब रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
अपनी आगामी फिल्म के बारे में मिथुन चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि ‘शोनतान’ फिल्म आ रही है, जो माता-पिता के बलिदान को समर्पित है और इस दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का पोस्टर एक नवंबर को जारी किया गया है। मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में 70वीं नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में गौरवपूर्ण दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत साल 1977 में फिल्म मृगया से किया था। इस फिल्म के लिए मिथुन चक्रवर्ती को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। एक्टर ने अपने पुरे करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और फैंस का मनोरंजन किया। मिथुन का जन्म कोलकाता में हुआ था। वो पेशे से एक एक्शन, पॉलिटिशियन और प्रोड्यूसर भी हैं। अपने पूरे करियर में उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्में की हैं।
ये भी पढ़ें- शारदा सिन्हा के लिए अरविंद केजरीवाल ने की प्रार्थना, बोले- छठी मैया उन्हें आशीर्वाद दें