अमिताभ बच्चन (फोटो- सोशल मीडिया)
Amitabh Bachchan Birthday Special Story: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में हुआ था। अमिताभ बच्चन आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज भी एक्टर के लव स्टोरी की चर्चा होती रहती हैं। इतना ही नहीं कई कहानियां आज भी लोगों की ज़ुबान पर हैं। इनमें से एक किस्सा सबसे दिलचस्प है, जब रेखा बिना बुलाए अमिताभ के बर्थडे पार्टी में पहुंच गईं और फिर खुद को बाथरूम में बंद कर लिया।
यह घटना साल 2002 की है, जब अमिताभ बच्चन अपना 60वां जन्मदिन मना रहे थे। मुंबई के एक बड़े होटल में भव्य पार्टी रखी गई थी, जिसमें बच्चन परिवार और कई बॉलीवुड सेलेब्स मौजूद थे। लेकिन इस खास मौके पर रेखा को न्योता नहीं दिया गया था। इसके बावजूद रेखा पार्टी में पहुंच गईं और उनकी एंट्री ने वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया।
बताया जाता है कि रेखा को देखते ही माहौल एक पल के लिए ठहर गया। सभी की निगाहें उन पर टिक गईं। किसी को यकीन नहीं हुआ कि बिना इनविटेशन के वो वहां पहुंच गईं। जैसे ही मीडिया को इस बात की खबर मिली, फोटोग्राफर्स पार्टी के बाहर और अंदर पहुंच गए। रेखा को जैसे ही कैमरे दिखे, वो घबरा गईं और तुरंत भागकर बाथरूम में जाकर खुद को अंदर बंद कर लिया।
सूत्रों के मुताबिक, रेखा करीब आधे घंटे तक बाथरूम में ही रहीं। उन्हें डर था कि अगर मीडिया उनकी फोटोज अमिताभ बच्चन की बर्थडे पार्टी से बाहर ले जाएगी, तो फिर से बवाल मच जाएगा। उस समय दोनों के रिश्तों को लेकर काफी चर्चाएं थीं, और रेखा नहीं चाहती थीं कि ये पुरानी बातें फिर सुर्खियों में आएं। जब रेखा को पता चला कि मीडिया पार्टी से जा चुकी है, तब जाकर वो बाहर आईं। उन्होंने बिना किसी से बात किए, चुपचाप पार्टी से निकलने में ही भलाई समझी।
रेखा और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी आज भी बॉलीवुड की सबसे चर्चित लव स्टोरीज में से एक मानी जाती है। दोनों ने ‘सिलसिला’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। लेकिन उनका रिश्ता अधूरा रह गया। आज जहां अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं, वहीं रेखा अब भी अपनी यादों और खामोशियों के साथ अकेली हैं।