रीम शेख (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Reem Shaikh: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रीम शेख इन दिनों कलर्स के रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में अपने कॉमेडी और बेबाकी जवाब से दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक और रियलिटी शो को लेकर दिलचस्प बयान दिया है। अमेजन प्राइम वीडियो का चर्चित रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है और रीम की दोस्त जन्नत जुबैर भी इसका हिस्सा रही हैं।
रीम शेख ने बताया कि उन्होंने यह शो जन्नत के लिए देखना शुरू किया था, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें खुद भी इसकी थीम और कांसेप्ट काफी मजेदार लगने लगा। मीडिया से बातचीत के दौरान जब रीम शेख से पूछा गया कि क्या वो इस शो में हिस्सा लेना चाहेंगी, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा कि “हां, मैं जरूर इस शो का हिस्सा बनना चाहूंगी।”
रीम ने आगे कहा, “ये पहला रियलिटी शो है जिसे लेकर मैंने दिल से हां कहा है। इसका फॉर्मेट दिलचस्प है, इसमें गेम है, माइंड गेम्स हैं, और ये सब कुछ मुझे बेहद पसंद आता है। किसी दिन अगर मुझे मौका मिला तो मैं जरूर ‘द ट्रेटर्स’ का हिस्सा बनना चाहूंगी।”
लेकिन जब बात बिग बॉस की आई, तो रीम ने बड़ी ही साफगोई से इस शो को ना कह दिया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं बिग बॉस के लिए बनी ही नहीं हूं। अगर मैं वहां गई तो या तो मैं बहुत ज्यादा रोउंगी या बहुत झगड़ा करूंगी। मेरे लिए बीच का कोई रास्ता नहीं है।”
ये भी पढ़ें- कौन हैं प्रियंका पंडित? जो फिल्मों से सन्यास लेकर कृष्ण भक्ति में हुईं लीन
रीम ने आगे कहा, “या तो मैं इतनी ज्यादा इमोशनल हो जाऊंगी कि बिग बॉस वाले मुझे खुद ही बाहर कर देंगे, या फिर मैं इतना झगड़ा करूंगी कि वो मुझे फिनाले तक रोक लेंगे।”
आपको बता दें, रीम शेख की ईमानदारी और रियलिटी शोज को लेकर उनकी पसंद-नापसंद ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह हर कदम सोच-समझकर रखती हैं। जहां बिग बॉस जैसे ड्रामा-फोकस्ड शो से वह दूरी बना रही हैं, वहीं द ट्रेटर्स जैसे माइंड गेम बेस्ड शो को लेकर वह पूरी तरह एक्साइटेड हैं। अब देखना ये होगा कि आने वाले समय में वो सच में इस शो का हिस्सा बनती हैं या नहीं।