रश्मिका मंदाना ने की विजय देवरकोंडा की किंगडम की तारीफ
Rashmika Mandanna Praises Kingdom: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘किंगडम’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म को हिंदी में ‘साम्राज्य’ के नाम से रिलीज किया गया है और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। खास बात यह रही कि विजय की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने फिल्म की जमकर तारीफ की, जिस पर विजय ने भी दिल से रिएक्ट किया।
रश्मिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म ‘किंगडम’ को लेकर एक इमोशनल पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा कि मुझे पता है कि ‘किंगडम’ आपके लिए और आपसे प्यार करने वाले सभी लोगों के लिए कितनी मायने रखती है। उन्होंने साथ ही ‘किंगडम’ और विजय के लिए मनम कोट्टिनम शब्द इस्तेमाल किया, जिसका मतलब होता है कि दिल जीत लिया।
विजय देवरकोंडा ने इस पोस्ट पर भी उसी अंदाज में जवाब दिया कि मनम कोट्टिनम। इस प्यारी बातचीत को लेकर फैंस में कयास और उत्साह और भी बढ़ गया। गौरतलब है कि रश्मिका मंदाना पहले भी विजय की फिल्मों को प्रमोट करती रही हैं और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को सपोर्ट करते रहते हैं। भले ही दोनों ने कभी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की, लेकिन उनकी नजदीकियां अक्सर चर्चा में रहती हैं।
ये भी पढ़ें- सलमान खान की ‘बिग बॉस 19’ का टीजर जारी, बोले- अबकी बार घरवालों की सरकार
फिल्म ‘किंगडम’ का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी ने किया है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के समय भी रश्मिका ने विजय का उत्साह बढ़ाया था। फिल्म के प्रदर्शन के बाद न केवल रश्मिका, बल्कि कई अन्य साउथ स्टार्स ने भी विजय के काम की सराहना की। विजय ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पहले मुझे अपने मम्मी-पापा, दोस्तों और गर्लफ्रेंड के लिए समय नहीं मिल पाता था, जिससे मुझे अफसोस होता था। अब मैं कोशिश करता हूं कि अपनों के साथ वक्त बिताऊं।
विजय देवरकोंडा ने रवि बाबू की रोमांटिक कॉमेडी नुव्विला के साथ अपना फ़िल्मी करियर की शुरुआत की। हालांकि, उन्हें पहचान फिल्म येवेद सुब्रमण्यम में उनके द्वारा निभाई गयी एक सहायक भूमिका से मिली। विजय ने 2016 की ब्लॉकबस्टर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म पेली चोपुलु की मुख्य भूमिका से स्टारडम हासिल किया, जिसने तेलुगु में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ फिल्म, तेलुगु का फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता।