रश्मिका मंदाना ने क्रिटिसिज्म पर तोड़ी चुप्पी
मुंबई: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय और मुस्कान से फैंस का दिल जीतने वाली रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपने करियर के 8 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने न सिर्फ अपनी जर्नी को लेकर बातें कीं, बल्कि अपने प्रति हुई आलोचनाओं पर भी पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी। रश्मिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अब अपने करियर के 9वें साल में कदम रख चुकी हैं और इस सफर में उन्होंने बहुत कुछ सीखा है।
रश्मिका ने कहा कि मैं एक एक्ट्रेस के तौर पर खुद को और बेहतर बनाना चाहती हूं। अभी तक की यात्रा आसान नहीं रही, लेकिन इस दौरान बहुत कुछ सीखा और हासिल किया है। मुझे यकीन है कि आगे भी खुद को साबित करने के और मौके मिलेंगे। हालांकि सफलता के इस सफर में उन्हें केवल सराहना नहीं मिली, बल्कि कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा।
रश्मिका ने कहा कि बीते सालों में मुझे यह समझ में आया है कि ‘कॉन्स्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म’ और ‘नॉइस’ में क्या फर्क होता है। जब मेरी कला की बात होती है तो मैं आलोचनाओं को गंभीरता से लेती हूं। लेकिन कई बार मेरे बारे में ऐसा कुछ लिखा जाता है जो दिल को ठेस पहुंचाता है। मैं भी एक इंसान हूं, मुझे भी तकलीफ होती है।
ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन संग ऑन-स्क्रीन किस पर ऐश्वर्या को मिले थे कानूनी नोटिस, जानें दिलचस्प किस्सा
रश्मिका ने आगे कहा कि कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब मैं उन लोगों के बारे में सोचती हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया। मैंने कभी प्लान नहीं किया था कि एक्ट्रेस बनूंगी, लेकिन लोगों के प्यार और समर्थन ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचा दिया। रश्मिका मंदाना की लोकप्रियता को असली उड़ान फिल्म पुष्पा से मिली। अल्लू अर्जुन के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने एनिमल, छावा और आने वाली फिल्मों पुष्पा 2, कुबेरा और थामा में काम किया। हर प्रोजेक्ट के साथ रश्मिका खुद को बेहतर साबित कर रही हैं।