रानी चटर्जी का ‘अम्मा’ सेट से वीडियो वायरल
Rani Chatterjee Fun Video: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी हमेशा अपनी फिल्मों और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अम्मा’ की शूटिंग कर रही हैं। शूटिंग के बीच रानी ने एक मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उनका चुलबुला अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। रानी चटर्जी लगातार अपनी फिल्मों और सोशल मीडिया एक्टिविटी से यह साबित करती हैं कि वह न सिर्फ भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस हैं, बल्कि दर्शकों की फेवरेट एंटरटेनर भी हैं।
वीडियो में रानी चटर्जी दुल्हन के लुक में नजर आ रही हैं। कार में बैठकर उन्होंने अपनी को-स्टार संग गर्मागर्म मैगी का मजा लिया। रानी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि अम्मा के सेट पर छोटी-छोटी भूख के लिए मैगी। इस वीडियो में रानी का देसी स्टाइल और उनकी मस्तीभरी मुस्कान ने फैंस को दीवाना बना दिया।
रानी चटर्जी ने इस वीडियो में बैकग्राउंड में दिनेश लाल यादव निरहुआ के हिट गाने ‘तितली शहर के’ को जोड़ा है। यह गाना हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान-2’ का है। गाने को नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है, इसके बोल जहीद अख्तर ने लिखे और संगीत मधुकर आलम ने तैयार किया है। यह गाना यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होते ही वायरल हो गया और दर्शकों की पहली पसंद बन गया है। गाने में निरहुआ और एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित की जोड़ी को खूब सराहा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- गौहर खान ने आवेज दरबार के वॉइसओवर पर बनाया मजेदार वीडियो, सोशल मीडिया पर छाया फैमिली फन
यह गाना इतना हिट हो गया है कि भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे भी इस पर रील्स बना रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भी इस गाने पर वीडियो शेयर किया था, जिसे लाखों व्यूज मिले। अब रानी चटर्जी के वीडियो ने इस गाने को और ट्रेंडिंग बना दिया है। फिल्मों की बात करें तो हाल ही में रानी की फिल्म ‘चुगलखोर बहुरिया’ टीवी पर रिलीज हुई थी, जिसने हफ्ते की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में जगह बनाई। अब दर्शक उनकी अपकमिंग फिल्म ‘परिणय सूत्र’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा।