Photo- Instagram
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के अभिनेता (Actor) रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अपनी पर्सनालिटी (Personality) और फिल्मों (Films) में अपने दमदार (Strong) किरदार (Character) के लिए जाने जाते है। फैंस उनके अभिनीत (Starring) फिल्मों को खूब प्यार देते है। यहां तक की उनकी निभाए रोल की कई फिल्में अब तक हिट रह चुकी है। अभिनेता को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर को अपने घुटने की सर्जरी करानी पड़ी है। वो अपने एक वेब सीरीज के शूटिंग के दौरान जख्मी हुए थे।
जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। खबरों के मुताबिक अभिनेता अपने एक वेब सीरीज के शूटिंग के दौरान जख्मी हुए थे। जिसके बाद उन्हें इलाज के 1 मार्च को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। इससे पहले भी अभिनेता घोड़े से फिसलकर गिरने के कारण उनके पैर में काफी चोटें आई थी। उस वक्त उन्हें अपने जख्मी पैरों का ऑपरेशन कराना पड़ा था। उस समय उनके पैरों में प्लेट्स डाले गए थे। हालांकि, उनके पैर से उस प्लेट्स को निकालना था। लेकिन उन्होंने उसमें भी देरी कर दी। जिसके लिए उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अभिनेता अपने कई आगामी फिल्मों में अपनी मुख्य भूमिका निभाने वाले है। जिसमें वो साईं कबीर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मर्द’ में लीड रोल में नजर आएंगे। वो इलियाना डी क्रूज के साथ बॉलीवुड रोमांस ड्रामा फिल्म ‘अनफेयर एंड लवली’ में अपनी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। ड्रामा थ्रिलर फिल्म ‘रैट ऑन अ हाइवे’ में भी अपने लीड रोल में नजर आएंगे। अभिनेता अपने आगामी वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में दिखेंगे। इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के अपराधों पर आधारित है।