राणा दग्गुबाती (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती का जन्म 14 दिसंबर 1984 को चेन्नई में तेलुगु फिल्म निर्माता डी. सुरेश बाबू के घर में हुआ था। राणा दग्गुबाती आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। राणा दग्गुबाती तेलुगू और तमिल के अलावा हिंदी फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं। वो साल 2011 में रिलीज बॉलीवुड फिल्म ‘दम मारो दम’ में एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
राणा दग्गुबाती ने तेलुगु फिल्म ‘लीडर’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद वो कई अन्य फिल्मों में लीड रोल में नजर आए। एक्टर की हिंदी फिल्मों में ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘द गाजी’ भी है। बाद में उन्होंने साल 2015 में रिलीज तेलुगु और तमिल द्विभाषी फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ में ‘भल्लालदेव’ के रूप में अभिनय किया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाकेदार कमाई की।
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर एक्टर नानी का आया रिएक्शन
राणा दग्गुबाती की पर्सनल लाइफ कुछ खास नहीं रही है। राणा ने एक इंटरव्यू में अपनी हेल्थ को लेकर को लेकर बड़ा खुलासा किया था। राणा ने बताया था कि मैं सोच रहा था कि कम ऑन, मैं अभी जिंदा हूं और मुझे ऐसे ही खुद को जिंदा रखना है। बहुत लोग शारीरिक बीमारी की वजह से टूट जाते हैं और उनके ठीक होने के बाद भी बीमारी का असर उनपर देखने को मिलता है। शायद मैं उन कुछ लोगों में से हूं, जिसने कॉर्नियल ट्रांसप्लांट और किडनी ट्रान्सप्लाटं पर खुलकर बातें की हों।
राणा ने आगे बताया था कि ये इसलिए भी था क्योंकि एक लड़का था जिसकी मां की आखें चली गई थीं। ओस वजह से वो बहुत दुखी था। फिर मैंने उससे कहा कि हर चीज का एक तरीका होता है। फिर मैंने उसे अपनी आखों के बारे में बताया। मैं अपनी दाहिनी आंख डॉ नहीं देख सकता इसलिए मैं अलग तरह से देखता हूं।
राणा ने 20 मई 2020 को ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो की संस्थापक मिहिका बजाज से सगाई की। उसके बाद राणा ने 8 अगस्त 2020 को रामानायडू स्टूडियो में शादी की। राणा दग्गुबाती कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुके हैं। वो प्रो कबड्डी लीग में तेलुगु टाइटन्स के ब्रांड एंबेसडर भी रहे हैं। बता दें कि राणा ने एक्टिंग में कदम रखने से पहले उन्होंने अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी स्पिरिट मीडिया शुरू की।
ये भी पढ़ें- पुष्पा 2 भगदड़ मामले में रश्मिका मंदाना ने किया अल्लू अर्जुन का समर्थन