बिग बॉस (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर और दमदार अभिनेता राम कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी एक्टिंग नहीं, बल्कि रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लेकर दिया गया बयान है। दरअसल, जैसे-जैसे बिग बॉस के नए सीजन की तैयारियां तेज हो रही हैं, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चाएं भी जोर पकड़ रही हैं।
मेकर्स इस बार खतरों के खिलाड़ी 15 के कैंसिल होने के बाद बिग बॉस 19 को जल्दी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं। सलमान खान के इस विवादित शो के लिए कई पॉपुलर चेहरों को अप्रोच किया गया है। इसी लिस्ट में राम कपूर का नाम भी सामने आया।
राम कपूर ने शो को लेकर कही ये बात
हालांकि, राम कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में साफ कह दिया कि वो इस शो का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं। उन्होंने बड़े ही स्पष्ट शब्दों में कहा “मैं बिग बॉस में कभी नहीं जाऊंगा। अगर वे मुझे 20 करोड़ रुपए भी दें, तब भी नहीं।”
राम कपूर ने यह भी कहा कि बिग बॉस एक बड़ा और पॉपुलर शो है, लेकिन वह खुद को उस फॉर्मेट में फिट नहीं मानते। उन्होंने कहा, “इसका मतलब ये नहीं कि शो खराब है। यह काफी सफल और एंटरटेनिंग है, लेकिन मैं एक एक्टर हूं और मैं वही करना पसंद करता हूं, जिसमें एक्टिंग हो।”
फैंस कर रहे हैं सराहना
राम कपूर के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस दो गुटों में बंट गए हैं। कुछ लोग उनके फैसले का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वह सही सोच रखते हैं, वहीं कुछ को यह अफसोस है कि उन्हें रियलिटी शो में देखने का मौका नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें- 25 साल की परफॉर्मेंस से मिली सीख, इदरीस और जॉन सीना ने अपनी केमिस्ट्री पर की बात
‘अरमान मिस्त्री’ से फिर छाए राम कपूर
हाल ही में रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज अरमान मिस्त्री को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस शो में उनका किरदार अलग और दमदार था, जिसे क्रिटिक्स ने भी सराहा है। इससे पहले भी वह ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘बासेरा’ जैसे सीरियल्स में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।