उर्मिला मातोंडकर के प्यार ने तबाह कर दी थी रामगोपाल वर्मा की शादीशुदा जिंदगी
Ram Gopal Varma Affair With Urmila Matondkar: रामगोपाल वर्मा आज 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। राम गोपाल वर्मा का नाम बॉलीवुड के उन डायरेक्टर्स में शामिल है जिनका निजी जीवन उनके पेशेवर जीवन से ज्यादा सुर्खियों में रहा। उर्मिला मातोंडकर के साथ उनका अफेयर एक समय सुर्खियों में रहता था। खबर के मुताबिक दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। लेकिन रामगोपाल वर्मा पहले से शादीशुदा थे, इस वजह से उनकी निजी जिंदगी में इस अफेयर को लेकर मुश्किल में पैदा हो गई थी। दोनों के अफेयर की चर्चा जब रामगोपाल वर्मा की पत्नी रत्ना के पास पहुंची तो रत्ना ने उर्मिला मातोंडकर को थप्पड़ जड़ दिया था। इस वजह से काफी बवाल हुआ। रामगोपाल वर्मा और उनकी पत्नी का तलाक हुआ। जबकि उर्मिला मातोंडकर ने भी रामगोपाल वर्मा के साथ अपने रिश्ते को खत्म कर दिया था।
पत्नी और प्रेमिका दोनों रामगोपाल वर्मा से दूर हो गई थी, ऐसे में रामगोपाल वर्मा के लिए वह मुश्किल दौर था। उर्मिला मातोंडकर ने रामगोपाल वर्मा के साथ करीब 13 फिल्मों में काम किया। उर्मिला मातोंडकर को फर्श से अर्श तक पहुंचाने का काम डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने ही किया था। वहीं उर्मिला मातोंडकर ने भी राम गोपाल वर्मा के साथ ही फिल्में करने का मन बना लिया था, ऐसे में करियर की शुरुआती दौर में जब उनकी फिल्में हिट हो रही थी, तब उन्होंने दूसरे डायरेक्टर से दूरी बना ली थी और यही कारण है उर्मिला मातोंडकर रामगोपाल वर्मा के अलावा अन्य डायरेक्टर्स के साथ ज्यादा काम नहीं कर पाई।
ये भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez: किम फर्नांडीज का हुआ निधन, जैकलीन फर्नांडीज पर टूटा दुखों का पहाड़
रामगोपाल वर्मा का जन्म हैदराबाद में हुआ था, उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था। खुद रामगोपाल वर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें किताबें पढ़ने से ज्यादा लोगों को पढ़ना पसंद था और इसी वजह से वह क्लास बंक करके फिल्में देखा करते थे, उनका यही शौक उन्हें फिल्मों की तरफ ले आया और वह फिल्मों का निर्देशन करने लगे उन्होंने पहली फिल्म शिवा बनाई थी और यह तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी, फिर उन्होंने जल्दी बॉलीवुड का रुख किया और पहली फिल्म रंगीला बनाई और इस फिल्म ने तहलका मचा दिया। राम गोपाल वर्मा के काम की अगर बात करें तो उन्होंने रंगीला, सत्या, कंपनी और सरकार जैसी सफल फिल्में बनाई हैं।