कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी में राम चरण-उपासना ने भेजा प्यार भरा तोहफा
मुंबई: मां बनने जा रहीं कियारा आडवाणी इन दिनों अपने जीवन के सबसे खूबसूरत दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं। ऐसे समय में उन्हें राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी से एक खास तोहफा मिला है, जिसने कियारा का दिल छू लिया।
दरअसल, उपासना ने कियारा के लिए घर का बना हुआ आम का अचार भेजा है, जो उनकी सास सुरेखा कोनिडेला की रेसिपी पर आधारित है। यह अचार ‘अथम्मास किचन’ ब्रांड का है, जो राम चरण की मां सुरेखा द्वारा शुरू किया गया एक होममेड कुकिंग स्टार्टअप है। सुरेखा ने 60 साल की उम्र में इस बिजनेस की शुरुआत की थी और अब यह पारंपरिक स्वाद को नए दौर में ले जाने का एक जरिया बन गया है।
उपासना ने अचार के साथ एक प्यारा सा नोट भी भेजा, जिसमें लिखा था कि प्यारी कियारा, मेरी अथम्मा यानी सास की ओर से, प्यार से बने हमारे आम के अचार को एंजॉय करो। इसे खास आपके लिए घर की रसोई में बनाया गया है। उम्मीद है आपको पसंद आएगा। बहुत सारा प्यार। कियारा ने इस नोट और अचार की तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा कि मेरे बेहद अजीज लोगों को बहुत शुक्रिया। उन्होंने राम चरण और उपासना दोनों को टैग भी किया।
ये भी पढ़ें- साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, श्रीलीला बन रहीं हर डायरेक्टर की पहली पसंद
गौरतलब है कि कियारा और राम चरण ने साथ में फिल्म ‘गेम चेंजर’ में काम किया है, जिसे एस. शंकर ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म 2024 की शुरुआत में रिलीज़ हुई थी। अब जब कियारा और सिद्धार्थ अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं, उनके दोस्तों और फैमिली मेंबर्स की तरफ से शुभकामनाओं और प्यार भरे तोहफों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। यह अचार सिर्फ एक स्वाद नहीं, एक इमोशनल कनेक्शन है घर, परिवार और अपनापन का।