राम चरण की पेड्डी के गाने की मैसूर में हुई भव्य शुरुआत
Ram Charan Film Peddi Song: ग्लोबल स्टार राम चरण इन दिनों अपनी आने वाली पैन-इंडिया फिल्म ‘पेड्डी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना कर रहे हैं और यह प्रोजेक्ट पहले दिन से ही सुर्खियों में है। राम चरण ने इस फिल्म के लिए जबरदस्त लुक ट्रांसफॉर्मेशन, बॉडी ट्रेनिंग और मेहनती तैयारी की है। फिल्म को मैथरी मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स के बैनर तले बनाया जा रहा है, जबकि इसे वेंकटा सतीश किलारू की वृद्धि सिनेमाज प्रोड्यूस कर रही है। फर्स्ट लुक, टाइटल ग्लिम्प्स और मेकओवर फोटोज से ही दर्शकों में फिल्म के लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
फिल्म से जुड़ी सबसे बड़ी अपडेट यह है कि टीम ने हाल ही में मैसूर में एक भव्य गाने की शूटिंग शुरू की है। इस गाने को मशहूर कोरियोग्राफर जानी मास्टर ने कोरियोग्राफ किया है, जबकि म्यूजिक एआर रहमान ने तैयार किया है। यह गाना फिल्म में राम चरण के किरदार के इंट्रोडक्शन सॉन्ग के रूप में दिखाया जाएगा। खास बात यह है कि इस गाने की शूटिंग में 1000 से ज्यादा डांसर्स शामिल किए गए हैं, जो इसे विजुअल ट्रीट बना देंगे।
राम चरण अपने ट्रेडमार्क मास स्टेप्स, एनर्जेटिक मूव्स और स्क्रीन प्रेजेंस के साथ गाने में चार चांद लगाने वाले हैं। हाई बजट और भव्य सेट पर फिल्माए जा रहे इस गाने को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्सुकता है। दिलचस्प बात यह है कि जब देशभर में लोग विनायक चतुर्थी मना रहे थे, उसी दौरान ‘पेड्डी’ की टीम पूरी मेहनत से शूटिंग में व्यस्त रही। उनकी यह प्रोफेशनल डेडिकेशन फैंस को काफी प्रभावित कर रही है।
ये भी पढ़ें- परम सुंदरी की रिलीज से पहले जाह्नवी-सिद्धार्थ पहुंचे शिरडी, लिए साईं बाबा का आशीर्वाद
फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभा रही हैं। वहीं कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार अहम किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा जैसे सितारे भी दमदार भूमिकाओं में शामिल हैं। कैमरे के पीछे जाने-माने सिनेमाटोग्राफर आर. रत्नवेलु हैं, जबकि एडिटिंग की जिम्मेदारी नेशनल अवॉर्ड विनर नविन नूली संभाल रहे हैं। ‘पेड्डी’ की रिलीज डेट 27 मार्च 2026 तय की गई है। उम्मीद है कि यह फिल्म राम चरण की करियर की सबसे बड़ी हिट साबित होगी।