Raktanchal Season 3 Nikitin Dheer (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Raktanchal Season 3 Nikitin Dheer: पूर्वांचल की सत्ता, अपराध और वर्चस्व की जंग पर आधारित चर्चित वेब सीरीज ‘रक्तांचल’ अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है। मेकर्स ने इस बहुप्रतीक्षित सीरीज से मुख्य अभिनेता निकितिन धीर का पहला लुक जारी कर दिया है। निकितिन का यह खूंखार अवतार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फैंस के बीच गैंगवार और एक्शन के नए स्तर को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है।
निकितिन धीर ने इंस्टाग्राम पर अपना लुक साझा करते हुए सीरीज के मिजाज को स्पष्ट कर दिया है। फोटो में अभिनेता का आधा चेहरा खून से सना हुआ नजर आ रहा है, जो सीरीज में होने वाले हिंसक टकराव की ओर इशारा करता है। इस लुक के सामने आने के बाद अब दर्शक सीरीज के दूसरे नायक क्रांति प्रकाश झा (विजय सिंह) के फर्स्ट लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
निकितिन धीर ‘रक्तांचल’ के हर सीजन में वसीम खान के दमदार किरदार में नजर आए हैं। तीसरे सीजन के पोस्टर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इस बार पूर्वांचल एक बार फिर बनेगा रक्तांचल, आ रहा है वसीम खान।” सीरीज में उनका किरदार एक क्रूर बाहुबली और माफिया डॉन का है, जिसका एकमात्र उद्देश्य पूर्वांचल पर अपना एकछत्र राज कायम करना है। वसीम खान और विजय सिंह के बीच की पुरानी दुश्मनी इस सीजन में और भी भयावह मोड़ लेती दिखाई देगी।
‘रक्तांचल’ की कहानी 1980 के दशक के उत्तर प्रदेश के माफिया राज को दिखाती है। मीडिया रिपोर्ट्स और गलियारों में चर्चा है कि यह सीरीज असल जिंदगी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह के बीच हुए खूनी संघर्ष से प्रेरित है। 80 के दशक में शुरू हुई यह दुश्मनी सरकारी ठेकों, कोयला और बालू माफिया के वर्चस्व को लेकर थी, जो 90 के दशक तक आते-आते एक भीषण गैंगवार में बदल गई थी। सीरीज में इसी ऐतिहासिक और क्रूर पृष्ठभूमि को फिल्मी पर्दे पर उतारा गया है।
‘रक्तांचल’ के पिछले दो सीजन को दर्शकों ने ओटीटी पर काफी पसंद किया था, जिसके बाद तीसरे सीजन से उम्मीदें काफी ऊंची हैं। फिलहाल एमएक्स प्लेयर (MX Player) ने केवल निकितिन धीर का लुक रिवील किया है, जबकि सीरीज की आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा होना अभी बाकी है। सीरीज का निर्देशन और स्क्रीनप्ले इस बार भी राजनीति और अपराध के उन अंधेरे गलियारों की सैर कराएगा, जहाँ कानून से ऊपर माफिया का सिक्का चलता है।