राखी सावंत ने 10 साल की उम्र में शुरू किया काम
Rakhi Sawant Birthday Special Story: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहलाने वाली राखी सावंत आज जितनी चर्चा में रहती हैं, उनकी जिंदगी की कहानी उतनी ही संघर्षों से भरी है। राखी आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। 25 नवंबर 1978 को मुंबई में जन्मीं राखी का असली नाम नीरू भेड़ा है। उनकी मां जया भेड़ा ने दूसरी शादी कांस्टेबल आनंद सावंत से की, जिसके बाद उन्हें नया सरनेम मिला।
राखी का बचपन काफी मुश्किलों में गुजरा। आर्थिक तंगी इतनी ज्यादा थी कि महज 10 साल की उम्र से ही उन्होंने काम करना शुरू कर दिया। उसी उम्र में अनिल अंबानी और टीना अंबानी की शादी में उन्होंने खाना सर्व करने का काम किया था, जिसके बदले उन्हें सिर्फ 50 रुपये मिले थे। यह उनका पहला कमाई था, जिसे आज भी वह याद करती हैं।
हालात इतने कठिन थे कि जब 11 साल की राखी सावंत ने एक डांडिया इवेंट में हिस्सा लेने की कोशिश की, तो उनकी मां ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया और बाल काट दिए। इस घटना ने उन्हें तोड़ने के बजाय और मजबूत किया। तभी राखी ने फैसला कर लिया कि वह समाज और परिवार की सीमाओं को तोड़कर अपने सपनों को पूरा करेंगी।
राखी ने विले पार्ले के गोकलीबाई हाई स्कूल से पढ़ाई की और मिठीबाई कॉलेज से आगे की शिक्षा ली। इसी दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की कोशिश की, लेकिन शुरुआती दौर में उन्हें लगातार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। कई असफल कोशिशों के बाद उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाकर अपना लुक बदला और फिर 1997 में फिल्म ‘अग्निचक्र’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
राखी ‘जोरू का गुलाम’, ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ और ‘जिस देश में गंगा रहता है’ जैसी फिल्मों में छोटे रोल में नजर आईं। लेकिन उनका असली ब्रेकथ्रू 2003 के आइटम सॉन्ग ‘मोहब्बत है मिर्ची’ के बाद आया। यह गाना उन्हें चार ऑडिशन के बाद मिला और इसी ने उनकी किस्मत बदल दी। इसके बाद वे ‘मस्ती’ और ‘मैं हूं ना’ जैसी फिल्मों का हिस्सा बनीं।
राखी सावंत की पॉपुलैरिटी का असली उछाल तब आया जब वह 2006 में ‘बिग बॉस 1’ का हिस्सा बनीं। उनकी बेबाकी और खुलकर बोलने की आदत ने उन्हें घर-घर का जाना-पहचाना चेहरा बना दिया। बाद में वह सीजन 14 और 15 में भी नजर आईं। राखी ने राजनीति में भी हाथ आजमाया और 2014 में अपनी ‘राष्ट्रीय आम पार्टी’ बनाकर चुनाव लड़ा, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली।