राजकुमार राव की भूल चूक माफ ने पार किया 65 करोड़ का आंकड़ा
मुंबई: राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म भूल चूक माफ अब अपने आखिरी दिनों में चल रही है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 13 दिनों के भीतर यह कलेक्शन अपने आप में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है, खासकर तब जब फिल्म को शुरू से ही जबरदस्त कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ा।
टाइम लूप जैसे जटिल कॉन्सेप्ट पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने मिलाजुला रिस्पॉन्स दिया है। शुरुआत में धीमी रफ्तार से चलने के बावजूद फिल्म ने अपने दम पर एक सम्मानजनक आंकड़ा छू लिया है। फिल्म ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक भूल चूक माफ ने अपने 13वें दिन यानी मंगलवार को करीब 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इससे पहले सोमवार और रविवार को फिल्म ने क्रमशः 2.2 करोड़ और 6.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
इस तरह फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 65.10 करोड़ रुपये पहुंच गया है। हालांकि अब फिल्म को कड़ी टक्कर मिलने वाली है क्योंकि 6 जून को अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ और कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म की ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट पर नजर डालें तो 4 जून को हिंदी वर्जन की कुल ऑक्यूपेंसी 8.07 फीसदी रही।
ये भी पढ़ें- हिना खान ने किस रीति-रिवाज से रचाई रॉकी जायसवाल संग शादी, सात फेरे लिए या किया निकाह
सुबह के शो में 5.34 फीसदी, दोपहर में 9.56 फीसदी और रात के समय 9.30 फीसदी दर्शक थिएटर में नजर आए। शाम के शो में ऑक्यूपेंसी 0 फीसदी दर्ज की गई, जो थोड़ा निराशाजनक है। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में ‘भूल चूक माफ’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ और दिन टिक पाती है या फिर ये नई फिल्मों की रिलीज के सामने कमजोर पड़ जाएगी। फिलहाल तो फिल्म ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर दर्शकों और मेकर्स दोनों को राहत दी है।