राजेश खन्ना की वजह से अधूरी रह गई मशहूर विलेन रंजीत और सिंपल कपाड़िया की लव स्टोरी
Ranjeet Birthday Special Story: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और हिंदी सिनेमा के सबसे मशहूर विलेन रंजीत का जन्म 12 नवंबर 1941 को हुआ था। रंजीत, जिनका असली नाम गोपाल बेदी है, ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और लगभग हर बड़ी फिल्म में अपने नेगेटिव किरदार से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म शर्मीली से की थी और फिर अमर अकबर एंथनी, कलिचरण, नाथूला, लैला मजनू और धर्मवीर जैसी सुपरहिट फिल्मों में खलनायक के रूप में नजर आए।
रंजीत को फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड के सबसे डेंजरस विलेन कहा जाता था। उनकी ऑन-स्क्रीन इमेज इतनी डरावनी थी कि कई अभिनेत्रियां उनसे रीयल लाइफ में भी दूरी बनाकर रखती थीं। लेकिन इसी डरावनी छवि के पीछे एक बेहद सॉफ्ट दिल वाला इंसान था, जिससे बॉलीवुड की एक खूबसूरत अभिनेत्री, सिंपल कपाड़िया, बेपनाह मोहब्बत करने लगी थीं।
सिंपल कपाड़िया, बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना की साली और डिंपल कपाड़िया की बहन थीं। उन्होंने 1977 में फिल्म अनुरोध से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। कहा जाता है कि सिंपल रंजीत के स्टाइल, उनके आत्मविश्वास और उनके सच्चे स्वभाव से बेहद प्रभावित थीं। दोनों की नजदीकियां फिल्मों के सेट पर बढ़ीं और धीरे-धीरे यह रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़कर प्यार में बदल गया।
हालांकि, इस प्रेम कहानी को मंज़िल नहीं मिल पाई। राजेश खन्ना को यह रिश्ता बिल्कुल पसंद नहीं था। उन्हें लगता था कि रंजीत की ऑन-स्क्रीन विलेन इमेज सिंपल के लिए सही नहीं है। खबरों के मुताबिक, फिल्म छैला बाबू की शूटिंग के दौरान रंजीत और राजेश खन्ना के बीच तीखी बहस भी हुई थी। इसके बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई और सिंपल-रंजीत की प्रेम कहानी अधूरी रह गई।
समय बीतने के साथ दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए। सिंपल ने फिल्मों से दूरी बनाकर कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग शुरू की और रंजीत ने भी फिल्मों में अपनी पहचान को बरकरार रखा। रंजीत आज भी बॉलीवुड के सबसे चर्चित विलेन में से एक माने जाते हैं। वहीं सिंपल कपाड़िया का 2009 में कैंसर के चलते निधन हो गया, लेकिन रंजीत और सिंपल की अधूरी प्रेम कहानी आज भी बॉलीवुड गलियारों में याद की जाती है।