राज कुंद्रा फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Raj Kundra Mehar Film Poster: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा बिजनेस वर्ल्ड से अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वह पंजाबी सिनेमा से डेब्यू कर रहे हैं। इसी बीच मंगलवार को उन्होंने अपनी पहली पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया, जिसमें उनका एक नया और भावुक अंदाज देखने को मिला है।
दरअसल, इस फिल्म में वह ‘करमजीत सिंह’ नाम के किरदार को निभा रहे हैं, जो एक परिवार से गहरा जुड़ाव रखने वाला, शांत और मजबूत इंसान है। हालांकि, इस पोस्टर के सामने आने के बाद लोग उन्हें इस नई शुरुआत की बधाई दे रहे हैं।
राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि “मैं एक ऐसी दुनिया में कदम रख रहा हूं, जहां भावनाएं, रिश्ते और विरासत की एक खूबसूरत कहानी है। ‘मेहर’ मेरी पहली पंजाबी फिल्म है, जिसने मुझे अंदर से बदल दिया और मेरी सोच को नई दिशा दी है।”
पोस्टर में राज कुंद्रा ब्लू कलर के पंजाबी सूट में चारपाई पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में एक ट्रॉफी है, जो शायद उनके किरदार की जिंदगी की कोई अहम उपलब्धि दर्शा रही है। उनके साथ पोस्टर में एक्ट्रेस गीता बसरा और बाल कलाकार मास्टर अगमवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन राकेश मेहता ने किया है, जो पंजाबी सिनेमा में अपनी गंभीर और संवेदनशील फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ‘मेहर’ एक ऐसी कहानी है जो पारिवारिक भावनाओं, परंपराओं और संघर्षों से जुड़ी हुई है।
राज कुंद्रा ने अपनी पोस्ट में फिल्म की म्यूजिक टीम का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि फिल्म का संगीत ‘ड्रीम्स म्यूजिक’ द्वारा तैयार किया गया है, जो कहानी की भावनाओं को और गहराई देगा।
इस फिल्म में राज कुंद्रा के साथ गीता बसरा, बनिंदर बनी, सविता भट्टी, रूपिंदर रूपी, आशीष दुग्गल, हॉबी धालीवाल, तारसेम पॉल और कुलवीर सोनी जैसे कई अनुभवी कलाकार नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- वकांडा की सबसे बड़ी ताकत के राज से पर्दा उठाएगी ये सीरीज, जानें कब होगी रिलीज
आपको बता दें, ‘मेहर’ 5 सितंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। राज कुंद्रा का यह नया अभिनय अवतार दर्शकों के लिए एक इमोशनल और यादगार अनुभव बन सकता है। पंजाबी दर्शक उनके इस नए रूप को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)