रेड 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर की फिल्म ‘रेड 2’ इन दिनों खूब सुर्खियों में है लगातार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज हुई थी और अब 17 दिन बीत जाने के बाद भी सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है।
दरअसल, दर्शकों और क्रिटिक्स, दोनों से ‘रेड 2’ को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की कहानी, परफॉर्मेंस और निर्देशन को खूब सराहा जा रहा है। ऐसे में फिल्म के 17वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, तो चलिए जानते हैं…
‘रेड 2’ 2018 में आई सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन एक ईमानदार आयकर अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस बार फिल्म में रितेश देशमुख विलेन के किरदार में हैं, जिन्होंने अपने निगेटिव रोल से लोगों को चौंका दिया है। वाणी कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई है और अपने अभिनय से दर्शकों का ध्यान खींचा है।
फिल्म का जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 19.25 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की थी। अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रेड 2’ ने 17वें दिन यानी तीसरे शनिवार को 4.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 143.50 करोड़ रुपये हो गया है। इसने अजय देवगन की ‘सिंघम रिटर्न्स’ (143.35 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है।
इस बीच हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है और ओपनिंग डे पर 15 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। माना जा रहा था कि इसकी रिलीज से ‘रेड 2’ की कमाई पर असर पड़ेगा, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा। फिल्म को वीकेंड का जबरदस्त फायदा मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- ‘नर्क चला जाऊंगा, लेकिन पाकिस्तान…’, जावेद अख्तर ने जिहादी बोले जाने पर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ सकती है ‘रेड 2’
‘रेड 2’ की गति को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह अजय देवगन की ही फिल्म ‘शैतान’ (148.21 करोड़) का रिकॉर्ड भी जल्द तोड़ सकती है। इस तरह, ‘रेड 2’ ना सिर्फ एक सफल सीक्वल साबित हो रही है, बल्कि अजय देवगन के करियर की एक और बड़ी हिट बनती जा रही है।