मुंबई: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ का जादू दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर चलने वाला है। हाल ही में पुष्पा 2 का पहला गाना ‘पुष्पा-पुष्पा’ रिलीज हुआ था। गाने में अल्लू अर्जुन अपने स्टाइल में सबका दिल जीतते दिखाई दिए। मेकर्स ने फिल्म के पहले गीत को 6 अलग-अलग भाषा में एक साथ रिलीज किया था। इन सब के बीच मेकर्स ने फिल्म के दूसरे गाने का प्रोमो जारी कर दिया है।
फिल्म का दूसरा गाना
पुष्पा 2 का दूसरा गाना ‘अंगारों’ का प्रोमो जारी हो चुका है। सांग के प्रोमो में रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के किरदार में नजर आ रही हैं। प्रोमो से पता चलता है कि यह गाना ‘सामी सामी’ की तरह एक रोमांटिक नंबर होने वाला है, जिसमें पुष्पा राज और श्रीवल्ली के बीच प्यार देखने मिलने वाला है। पुष्पा 2 के दूसरे गाने को देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है, लिरिक्स चंद्र बोस ने लिखे हैं और श्रेया घोषाल ने इसे गाया है। मेकर्स ने गाने का प्रोमो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर कैप्शन लिखा है कि द कपल सॉन्ग अनाउंसमेंट वीडियो। बता दें कि ये सॉन्ग 29 मई को सुबह 11.07 बजे रिलीज होगा।
कैसा है फिल्म का टीजर
पुष्पा 2 के टीजर में अल्लू अर्जुन का धमाकेदार अवतार दिखाई दे रहा है। विजुअल से लेकर बैकग्राउंड स्कोर और अल्लू अर्जुन की एंट्री तक हर एक चीज व्हाइट ब्लोइंग है। टीजर में जाथरा का सीक्वेंस दिखाया गया है। जाथरा एक हिंदू आदिवासी देवियों को समर्पित त्यौहार है, जो तेलंगाना राज्य में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। हर साल 10 मिलियन से भी अधिक भक्तगण 4 दिन का उत्सव मनाने आते हैं।
फिल्म की स्टार कास्ट
पुष्पा 2: द रूल 15 अगस्त, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसे सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और मैश्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की लीड स्टार कास्ट में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल हैं। फिल्म के टीजर और गाने को देखने के बाद लोग पुष्पा 2 देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हैं।