Priyanka Chopra Belly Button Price Is More Than 2 Crore Actress Navel Piercing In News
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने नाभि में पहना डायमंड, करोड़ों में है बेली बटन की कीमत
Priyanka Chopra Belly Button Price: प्रियंका चोपड़ा के नाभि में दिख रहे डायमंड से फैंस की नजर नहीं हट रही है। उनके बैली बटन की कीमत भी सुर्खियां बटोर रही है। 2.7 करोड़ का हीरा।
प्रियंका चोपड़ा के नाभि में दिख रहे डायमंड से फैंस की नजर नहीं हट रही है
Follow Us
Follow Us :
Priyanka Chopra Belly Button Price: प्रियंका चोपड़ा ने कुछ दिनों पहले ही नेवल पियर्सिंग कराया है और अब वह बैली बटन पहने हुए नजर आई। उनके नाभि में डायमंड देखकर फैंस के निगाहें डायमंड पर टिकी रह गई। मुंबई के कालीना स्थित एयरपोर्ट पर जब वह उतरी तो हर किसी की नजर उनके पेट पर थी। नाभि में हीरा चमक रहा था। प्रियंका चोपड़ा इस समय बैली बटन की प्राइस को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं। कहा यह जा रहा है कि नाभि में जो हीरा उन्होंने पहन रखा है वह 2.7 करोड़ रुपए का है और इस वजह से उनके इस वीडियो पर ढेर सारे रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं। कोई उनसे बेली बटन मांग रहा है, तो कोई उनकी सुंदरता की तारीफ कर रहा है।
प्रियंका चोपड़ा इस समय राजामौली की फिल्म में महेश बाबू के साथ काम कर रही हैं और उसी सिलसिले में वह शूटिंग के लिए वापस मुंबई पहुंची हैं। उन्हें कालीना स्थित एयरपोर्ट पर देखा गया। प्रियंका चोपड़ा फिलहाल फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह गहरा काले रंग का चश्मा पहने हुए नजर आ रही हैं और सभी की नजर उनके बैली बटन पर टिकी हुई है। यहां उन्होंने मीडिया कर्मियों का अभिवादन स्वीकार किया और वापस आगे बढ़ गई।
राजामौली और महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग की शुरुआत फरवरी 2025 में हुई थी। हैदराबाद में शुरू हुई शूटिंग का हिंसा लगभग कंप्लीट हो गया है और अब इसे उड़ीसा के जंगल में शूट किया जा रहा है। फिल्म बड़े बजट की फिल्म है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी और इसी फिल्म की शूटिंग में फिलहाल वह व्यस्त चल रही हैं। प्रियंका चोपड़ा के काम की अगर बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट का काम निपटा दिया है और वह भारत की फिल्म पर फोकस कर रही हैं। सिटाडेल हनी बनी और एक ऑस्ट्रेलियाई फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले ही कंपलीट हुई थी।
Priyanka chopra belly button price is more than 2 crore actress navel piercing in news