प्रभास की फिल्म द राजा साब की नई रिलीज डेट आई सामने
मुंबई: साउथ सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर से अपने फैंस के लिए नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस बार वह एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं, क्योंकि उनकी आने वाली फिल्म ‘द राजा साब’ हॉरर, कॉमेडी और एक्शन का अनोखा मिश्रण होगी। यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में है और अब इसकी रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। पहले इस फिल्म को अप्रैल 2025 में रिलीज करने की योजना थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी के चलते अब इसकी नई तारीख तय की गई है। साथ ही फिल्म का टीजर मई के अंत तक रिलीज किए जाने की उम्मीद है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म को पीपल मीडिया फैक्ट्री प्रोड्यूस कर रही है और इसका संगीत मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर एसएस थमन ने तैयार किया है। फिल्म की टैगलाइन है कि हॉरर इज द न्यू कॉमेडी, जो दर्शकों को यह संकेत देती है कि यह एक बिल्कुल अलग तरह का सिनेमा अनुभव होने वाला है। ‘द राजा साब’ में प्रभास एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे जो शाही विरासत और एक प्राचीन श्राप से जुड़ा होगा।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण ने स्पिरिट की कहानी पर की बात, संदीप रेड्डी को आया गुस्सा
फिल्म की कहानी दो दुनियाओं के बीच फंसे एक नायक की यात्रा पर आधारित है, जिसमें डर, हंसी और एक्शन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। स्टार कास्ट की बात करें तो प्रभास के अलावा इस फिल्म में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और संजय दत्त जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। प्रभास इस फिल्म में पहले से कहीं ज्यादा मजेदार और हटके अंदाज में दिखाई देंगे।इस फिल्म के अलावा भी प्रभास की कई बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं, जैसे ‘स्पिरिट’, ‘फौजी’ और ‘कल्कि 2898 AD पार्ट 2’। प्रभास फैंस के लिए साल 2025 काफी धमाकेदार रहने वाला है।