'पुष्पा 2' से 'पीलिंग्स' गाने का प्रोमो हुआ जारी
मुंबई: ‘पुष्पा 2’ साल की सबसे ज्यादा इंतजार की गई फिल्म है अब रिलीज़ होने वाली है। ‘पुष्पा 2’ का उत्साह सच में नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। ये फिल्म पूरे देश में एक बड़ी हिट बनती जा रही है। ट्रेलर को पूरे देश से जोरदार रिस्पॉन्स मिला है, और इसके गाने पुष्पा पुष्पा, अंगारों, और किसिक ने साल की सबसे बड़ी फिल्म के लिए सही माहौल बना दिया है। ऐसे में अब, मेकर्स 1 दिसंबर को ‘पीलिंग्स’ गाने के साथ एक और म्यूजिक फेस्ट के लिए तैयार हैं।
पुष्पा 2: द रूल के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ‘पीलिंग्स’ गाने का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का फिर से पुष्पराज और श्रीवल्ली के रूप में साथ लौटना दिखाया गया है। इस शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है कि जिस गाने के प्रोमो का आप सभी इतनेजार कर रहे थे, वह फाइनली यहां है। पीलिंग्स 1 दिसंबर से। पुष्पा 2 का 5 दिसंबर को दुनिया भर में होगा ग्रैंड रिलीज।
ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर पर छापा, पोर्नोग्राफी मामले में ईडी का एक्शन
पुप्षा 2 के मेकर्स ने हाल ही में एडिटिंग रूम से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में निर्देशक सुकुमार फिल्म के अंतिम एडिटिंग प्रोसेस को पूरा करते नजर आ रहे हैं। पुष्पा 2 के मेकर्स ने इन तस्वीरों के साथ एक रोमांचक कैप्शन शेयर किया है कि सब कुछ तैयार और लॉक। मावरिक डायरेक्टर सुकुमार का विजन आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। भारत की सबसे बड़ी फिल्म देने वाली है आपको एक शानदार अनुभव।
बता दें कि फिल्म पुष्पा 2 का गाना किसिक हाल ही में रिलीज हुआ था। इस गाने में साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला जबरदस्त डांस मूव्स देखने मिला है। पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को मशहूर निर्देशक सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और इसे माईथ्री मूवी मेकर्स ने सुकुमार राइटिंग्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का म्यूजिक टी-सीरीज पर है।