मुंबई: पायल कपाड़िया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इंडिपेंडेंट फिल्म मेकर के रूप में उन्हें देश और दुनिया भर में जबरदस्त शोहरत मिली है। कांस फिल्म फेस्टिवल में उनकी शॉर्ट फिल्म हो या डॉक्यूमेंट्री या फिर फीचर फिल्म सभी ने अपना जलवा दिखाया है। हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल के ग्रां प्री जूरी अवॉर्ड जीतने में उनकी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ कामयाब हुई थी, अब वह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की सफलता को लेकर पायल कपाड़िया ने बात की। लापता लेडीज फिल्म को ऑस्कर में भेजे जाने पर भी पायल कपाड़िया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ से पहले पायल कपाड़िया की शॉर्ट फिल्म ‘आफ्टरनून क्लाउड्स’ और डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ कांस में अपने झंडे गाढ़ चुकी है। इस बारे में बात करते हुए पायल कपाड़िया ने नवभारत टाइम्स को बताया की शुरू में उन्हें फिल्म बनाने को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन जब उन्हें को प्रोडक्शन के बारे में पता चला तो उन्होंने इसे अपना लिया। इसमें अलग-अलग देशों से पैसा इकट्ठा करके फिल्म बनाने की आजादी मिलती है और यहां पर विषय को लेकर भी कोई पाबंदी नहीं होती। आप किसी भी विषय पर स्वतंत्र होकर फिल्म बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें- आदित्य पंचोली के साथ घर आती थी कंगना रनौत? एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बोलीं जरीना
नवभारत टाइम्स से की गई बातचीत में पायल कपाड़िया से जब यह पूछा गया कि लापता लेडीज को ऑस्कर के लिए भेजा गया है, कुछ लोगों का यह मानना है कि आपकी फिल्म को इसके लिए भेजा जाना चाहिए था। इस सवाल का जवाब देते हुए पायल कपाड़िया ने कहा कि पहले तो मैं कहना चाहूंगी कि मुझे बहुत खुशी है कि लापता लेडीज जैसी शानदार फिल्म ऑस्कर के लिए भेजी गई है। इसकी निर्देशक किरण राव हैं उनकी पहली फिल्म धोबी घाट थी जो मुंबई पर आधारित थी। मुझे दोनों ही फिल्में बहुत अच्छी लगी। हमारी फिल्म यूएस में हाल ही में रिलीज हुई है। अब डिस्ट्रीब्यूटर देखेंगे कि लोगों की क्या रुचि बन रही है। ऑस्कर आसान नहीं है। इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और सपोर्ट सिस्टम की भी जरूरत होती है तो देखते हैं आगे क्या कुछ होता है।
पायल कपाड़िया इस समय चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल उनकी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’, जिसने कांस फिल्म फेस्टिवल में जबरदस्त धमाल मचाया था। अब वह सिनेमा घरों में रिलीज हुई है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इंडिपेंडेंट फिल्म मेकर्स के लिए यह एक अच्छी खबर है।