राइज एंड फॉल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Pawan Singh Dance Video Viral: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ की जबरदस्त चर्चा हो रही है। यह शो जहां टास्क, कंटेस्टेंट्स के बीच चल रही सख्त टक्कर से भरपूर है, तो वहीं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की धमाकेदार एंट्री शो की टीआरपी में चार चांद लगा रही है। पवन सिंह इस शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हैं और अपने देसी अंदाज से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।
हाल ही में मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस प्रोमो में पवन सिंह अपने फेमस भोजपुरी हिट गाने ‘तोहरा राजा जी के दिलवा टूट जाई’ पर शानदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही गाना बजता है, पवन सिंह स्टेज पर आते हैं और अपनी एनर्जी से सबको झूमने पर मजबूर कर देते हैं। उनके साथ आकृति नेगी भी ताल से ताल मिलाकर डांस करती नजर आ रही हैं।
यह गाना पवन सिंह और शिवानी सिंह ने मिलकर गाया है। इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं जबकि संगीत का जिम्मा प्रियांशु सिंह ने संभाला है। गाने के साथ-साथ पवन सिंह का स्टाइल और देसी ठुमके सोशल मीडिया पर उनके फैंस के बीच खूब वायरल हो रहे हैं। फैंस इस प्रोमो को बार-बार देख रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
प्रोमो में एक ओर धमाकेदार सीन होस्ट अशनीर ग्रोवर का गुस्सैल अंदाज है। अशनीर ने कंटेस्टेंट अरबाज पटेल को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “कुछ लोग खंभे की तरह खड़े रहते हैं, ना काम के, ना काज के।” जब अरबाज ने जवाब दिया, “जो उखाड़ना है उखाड़ लो,” तो अशनीर ने साफ तौर पर चेतावनी दी कि बीच हफ्ते भी शो में बेवजह लड़ाई करने वालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 19 में पहुंचे अक्षय-अरशद वारसी, घरवाले हंस-हसंकर हुए लोटपोट, नीलम गिरी को बताया ‘गुंडी’
‘राइज एंड फॉल’ में कुल 16 कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें टीवी, फिल्म, सोशल मीडिया और खेल जगत के नाम शामिल हैं। पवन सिंह के अलावा अर्जुन बिजलानी, कीकू शारदा, अहाना कुमरा, धनश्री वर्मा, कुबेर सैत और अनाया बांगर जैसे सेलेब्स भी इस शो में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यह शो MX Player पर स्ट्रीम होता है और दर्शकों को एक्शन, ड्रामा और मनोरंजन का अनूठा मिश्रण पेश कर रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)