परेश रावल की 'द स्टोरीटेलर' OTT पर होगी रिलीज (फोटो-सोर्स, सोशल मीडियाा)
मुंबई: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता परेश रावल अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर हर फिल्म काफी धमाकेदार होती है। इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द स्टोरीटेलर’ को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है।
दरअसल, अनंत नारायण महादेवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द स्टोरीटेलर’ ने रिलीज से पहले ही दुनियाभर में खूब धमाल मचाया है। ऐसे में अब यह फिल्म सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर खूब सराहना भी मिली है। तो चलिए जानते हैं यह फिल्म कब और कहां रिलीज होने जा रही है….
कब और कहां स्ट्रीम होगी फिल्म
परेश रावल की आगामी फिल्म ‘द स्टोरीटेलर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है और हाल ही में, डिज्नी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से इस फिल्म की रिलीज डेट की शेयर की गई है। वहीं इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया कि “कहानीकार और लेखक के बीच के कशमकश की ये एक कहानी।”
आपको बता दें, ए परपस एंटरटेनमेंट और क्विस्ट फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म द स्टोरीटेलर 28 जनवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। यह फिल्म सिनेमा जगत के नायाब हीरा फिल्ममेकर सत्यजीत रॉय की शॉर्ट स्टोरी गोल्पो बोलिये तारिनी खुरो पर बेस्ड है। वहीं इस फिल्म में परेश रावल के साथ आदिल हुसैन, तनिष्ठा चटर्जी, रेवती, जयेश मोरे और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
‘द स्टोरीटेलर’ की कहानी
अगर ‘द स्टोरीटेलर’ की कहानी की बात करें, तो यह फिल्म एक रईस बिजनेसमैन की कहानी पर आधारित है जो अपनी इंसोम्निया (नींद न आना) की समस्या से उबरने के लिए एक कहानीकार को कहानियां सुनाने के लिए रखता है। फिल्म की कहानी दोस्ती, आत्म खोज और बदलाव की जर्नी के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके साथ ही फिल्म में परेश रावल ने एक सेवानिवृत्त सैनिक का किरदार निभाया है। वहीं परेश रावल ने सिनेमा में कई अलग-अलग भूमिका अदा की हैं, लेकिन द स्टोरीटेलर में उनकी भूमिका काफी काबिल-ए-तारीफ है और इस फिल्म के अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म वेलकम टू द जंगल में भी नजर आने वाली है।