परम सुंदरी इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज
Sidharth Malhotra and Janhvi Kapoor film: बॉलीवुड में इस हफ्ते दर्शकों के लिए एक नया सिनेमाई अनुभव लेकर आ रही है दिनेश विजन और मैडॉक फिल्म्स की फिल्म ‘परम सुंदरी’। यह फिल्म शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन में पहले दिन के शो के लिए टिकटों की डिमांड काफी अच्छी नजर आ रही है।
‘परम सुंदरी’ को एक म्यूजिकल ड्रामा के तौर पर पेश किया गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म की कहानी आधुनिक शहरी जीवन, रिश्तों की जटिलताओं और इंसान के आंतरिक संघर्षों को दर्शाती है। इसमें रिश्तों के भावनात्मक पहलुओं को यथार्थवादी अंदाज में दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया था, जिसे यूट्यूब और सोशल मीडिया पर दर्शकों से संतुलित लेकिन सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।
‘परम सुंदरी’ के ट्रेलर में दिखाई गई सिनेमैटोग्राफी और गहरे इमोशनल सीन्स ने खासतौर पर प्रभावित किया। वहीं फिल्म के कुछ गाने पहले से ही म्यूजिक चार्ट्स पर ट्रेंड कर रहे हैं, जिससे यह साफ है कि संगीत फिल्म की सबसे बड़ी ताकत साबित होने वाला है। मैडॉक फिल्म्स इससे पहले स्त्री, बाला, लुका छुपी और मिमी जैसी सफल और कंटेंट-ड्रिवन फिल्में बना चुकी है। ‘परम सुंदरी’ के साथ एक बार फिर प्रोडक्शन हाउस दर्शकों के सामने एक नई और सशक्त कहानी लाने जा रहा है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान ने पूरे किए 37 साल, जानें उनके करियर की हिट कहानियां
‘परम सुंदरी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म की स्टार कास्ट ने रिलीज से पहले देशभर में कई प्रमोशनल इवेंट्स और इंटरव्यू किए हैं, जिनमें खासतौर पर युवा दर्शकों को टारगेट किया गया। ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिल्म की शुरुआती कमाई काफी हद तक ओपनिंग वीकेंड पर निर्भर करेगी। अगर दर्शकों को कंटेंट पसंद आता है तो ‘परम सुंदरी’ वर्ड ऑफ माउथ से लंबी रेस में भी चल सकती है। ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त 2025 से देशभर के प्रमुख सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘परम सुंदरी’ की टिकटें ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म्स और थिएटर काउंटर दोनों पर उपलब्ध हैं।