पंकज त्रिपाठी बने हुंडई के नए ब्रांड एंबेसडर
मुंबई: मिर्जापुर के कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी अब आपको सिर्फ क्राइम ड्रामा में ही नहीं, बल्कि हुंडई कारों के विज्ञापन में भी नजर आएंगे। हुंडई मोटर इंडिया ने उन्हें अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त कर दिया है। इस घोषणा के साथ ही एक सवाल लोगों के मन में तेजी से घूम रहा है कि क्या पंकज त्रिपाठी शाहरुख खान को रिप्लेस कर रहे हैं।
शाहरुख खान साल 1998 से Hyundai के ब्रांड एंबेसडर हैं और कंपनी के साथ उनका जुड़ाव 25 साल से भी ज्यादा का है। फिलहाल कंपनी ने स्पष्ट रूप से ये नहीं कहा है कि शाहरुख को रिप्लेस किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि पंकज त्रिपाठी को अलग कैंपेन के लिए ऑनबोर्ड किया गया है, जो शायद ह्यूमन कनेक्ट, सादगी और ग्राउंडेडनेस को प्रमोट करेगा।
हुंडई के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि पंकज त्रिपाठी का व्यक्तित्व हमारे ब्रांड मूल्यों से मेल खाता है और हमें यकीन है कि वो ग्राहकों से गहराई से जुड़ने में मदद करेंगे। पंकज त्रिपाठी ने खुद कहा कि मेरी पहली कार हुंडई की थी। मैं सादगी और सच्चाई में विश्वास करता हूं और हुंडई की सोच से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करता हूं।
पंकज त्रिपाठी की एक फोटो भी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे बाबू भैया यानी हेरा फेरी के अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसमें धोती, मोटा चश्मा, और गले में चैन-ब्रेसलेट के साथ दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि पंकज त्रिपाठी कुछ नया ला सकते हैं, लेकिन परेश रावल को रिप्लेस नहीं कर सकते। दूसरे ने तुलना की है कि ये वैसा ही होगा जैसे रॉबर्ट पैटिंसन ने बैटमैन किया था कि पुराना अलग था, नया अपना रास्ता बनाएगा।
ये भी पढ़ें- मीरा राजपूत का वेलनेस ब्रांड लॉन्च, शाहिद कपूर ने दिया पूरा साथ
हालांकि, अभी तक पंकज त्रिपाठी का हेरा फेरी रीबूट से कोई ऑफिशियल कनेक्शन सामने नहीं आया है। फिलहाल Hyundai ने शाहरुख खान को हटाने का कोई ऐलान नहीं किया है। ब्रांड अब मल्टी-एंबेसडर मॉडल अपना रहा है, जिसमें अलग-अलग चेहरे अलग-अलग कहानियां और भावनाएं दर्शाएं, जैसे शाहरुख ग्लैमर और ग्लोबल अपील के लिए हैं, तो पंकज त्रिपाठी जमीनी हकीकत और भरोसे के लिए।