टॉप एक्टर्स की लिस्ट में पिछड़ गया बॉलीवुड, चौथे नंबर पर शाहरुख खान नौवें पर सलमान खान
Ormax Stars India Loves: भारत में पापुलर एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की अगर बात करें तो फरवरी के महीने पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट जारी की गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख खान का नाम चौथे पायदान पर है, सलमान खान का नाम नौवें स्थान पर है। वहीं टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में दीपिका, आलिया और रश्मिका की रैंकिंग डाउन हुई है। सामंथा रुथ प्रभु और प्रभास इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। यह कहा जा सकता है कि टॉप एक्टर्स की लिस्ट में फरवरी का महीना साउथ के स्टारों के नाम रहा बॉलीवुड यहां पिछड़ गया है।
ऑर्मेक्स स्टार इंडिया लव्स, मोस्ट पॉपुलर मेल फिल्म स्टार इन इंडिया कैटेगरी में पहले नंबर पर प्रभास, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विजय थलपति, तीसरे नंबर पर अल्लू अर्जुन, चौथे नंबर पर शाहरुख खान, पांचवें नंबर पर रामचरण, छठे नंबर पर महेश बाबू, सातवें नंबर पर अजीत कुमार, आठवें नंबर पर जूनियर एनटीआर, नौवें नंबर पर सलमान खान और दसवें नंबर पर अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड के सिर्फ 3 कलाकारों का नाम शामिल है।
Ormax Stars India Loves: Most popular male film stars in India (Feb 2025) #OrmaxSIL pic.twitter.com/TIbp0DZCEt
— Ormax Media (@OrmaxMedia) March 19, 2025
ये भी पढ़ें- मुसलमान होकर हिंदू रिवाज करती हो…, पाकिस्तानी एक्ट्रेस को बिंदी लगाना पड़ा महंगा
Ormax Stars India Loves: Most popular female film stars in India (Feb 2025) #OrmaxSIL pic.twitter.com/h57XhwlHbt
— Ormax Media (@OrmaxMedia) March 19, 2025
ऑर्मेक्स द्वारा जारी की गई रैंकिंग वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट कि अगर बात करें तो इसमें सामंथा रुथ प्रभु पहले नंबर पर, दूसरे नंबर पर आलिया भट्ट, तीसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण, चौथे नंबर पर साइ पल्लवी, पांचवें नंबर पर काजल अग्रवाल, छठे नंबर पर रश्मिका मंदाना, सातवें नंबर पर तृषा, आठवें नंबर पर नयनतारा, नौवें नंबर पर श्री लीला और दसवीं नंबर पर अनुष्का शेट्टी नजर आ रहे हैं। दोनों ही लिस्ट में अगर देखा जाए तो टॉप की पोजीशन पर साउथ के स्टार्स नजर आ रहे हैं। जबकि बॉलीवुड के सितारे को इसमें कम जगह मिली है। एक्टर की लिस्ट की बात करें तो सिर्फ तीन ही कलाकार बॉलीवुड के दिख रहे हैं, जबकि एक्ट्रेसेस की लिस्ट में सिर्फ दो ही नाम है।