मुंबई: जया बच्चन का कुछ समय पहले एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह बेटी श्वेता नंदा के साथ नजर आ रही थी। दोनों मीडियाकर्मियों थीं। जैसे ही श्वेता नंदन के पास सोनाली बेंद्रे पहुंचती है, जया बच्चन फ्रेम से बाहर निकल जाती हैं। इस वीडियो पर उनकी आलोचना भी हुई थी और इसी वीडियो से जय बच्चन की नकल उतारते हुए ओरी दिखाई दे रहे हैं, सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है और लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं।
वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि जया बच्चन और श्वेता नंदा पैपराजी को पोज दे रहे हैं, मौका है एक इवेंट का जहां दोनों पहुंचे हुए थे। लेकिन इसी दरमियान सोनाली बेंद्रे वहां आ जाती है और वह श्वेता नंदा के साथ खड़ी हो जाती हैं। लेकिन जया बच्चन वहां से तेजी से भाग का अलग चली जाती हैं, वो फ्रेम से बाहर हो जाती हैं।
ये भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट दौरान लड़की हुई बेहोश, गंदगी और खराब…
जया बच्चन का यह अंदाज किसी को भी पसंद नहीं आया था। इसी पर अब ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी ने इस वीडियो को रीक्रिएट किया है। वह एक बार फिर सोनाली बेंद्रे के साथ नजर आ रहे हैं। जिस मजेदार अंदाज में ओरहान अवात्रामणि ने यह वीडियो बनाया है, इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और हंसी से लोटपोट हो रहे हैं। आप भी देखिए यह वीडियो।
ओरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो पर फैंस कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस पर कुछ सेलिब्रिटीज ने भी कमेंट किया है। एक यूजर ने तो लिखा है कि ओरी की एक्टिंग एक नंबर है। वहीं दूसरे ने इस पर ठहाके वाली इमोजी बनाई है।
सोनाली बेंद्रे की अगर बात करें तो वह इस समय फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह टीवी के रियलिटी शोज में बतौर जज नजर आ चुकी हैं। सोनाली बेंद्रे का जन्म 1975 में मुंबई में हुआ था। उन्होंने साल 1994 में आग फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जबकि इससे पहले वह मॉडलिंग किया करती थी। इतना ही नहीं वह निरमा की फेमस ऐड में भी नजर आई थी। सौंदर्य साबुन निरमा का ऐड आज भी लोगों को याद है।