नवभारत मनोरंजन डेस्क: हिंदी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार की आज 101वीं जयंती है। इस मौके पर सिनेप्रेमी दिलीप कुमार को अपने-अपने तरीके से याद कर रहे हैं। इस दौरान पर अभिनेता धर्मेंद्र ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए दिलीप कुमार के प्रति अपनी भावनाओं का इजहार किया है।
Aaj hamare Dalip sahab ki salagirah hai ….bahut yaad aate hain inki 🙏 pic.twitter.com/PIL05E8Cf8
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) December 10, 2023
इमोशनल हुए धर्मेंद्र
धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिलीप कुमार की तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘हमारे बाद इस महफिल में अफसाने बयां होंगे…बहारें हमको ढूंढेंगी..ना जाने हम कहां होंगे।’ इतना ही नहीं धर्मेंद्र ने दिलीप साहब की एक तस्वीर भी शेयर की है। जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, ‘आज हमारे दिलीप साहब की सालगिरह है, बहुत याद आती है इनकी!’
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) December 10, 2023
दिलीप साहब से जुड़ा एक किस्सा
जब धर्मेंद्र को पहली बार अवॉर्ड मिला तो उन्होंने एक मजेदार किस्सा सुनाते हुए कहा था कि, ‘वह उनसे बहुत प्यार करते हैं। कभी-कभी उन्हें लगता है कि वह दोनों एक ही मां की कोख से पैदा क्यों नहीं हुए… यह सुनकर दिलीप कुमार धर्मेंद्र को गले लगाकर चूम लेते हैं।’
धर्मेंद्र के आइडल थे दिलीप साहब
बता दें कि धर्मेंद्र दिलीप कुमार को अपना आइडल मानते हैं। कई बार उन्होंने खुलकर कहा भी है कि, ‘दिलीप कुमार को फिल्म शहीद में देखने के बाद ही उन्हें फिल्मों में आने का ख्याल आया।’ बता दें कि 7 जुलाई 2021 को दिलीप साहब का निधन हो गया था। वह लंबे वक्त से बिमार चल रहे थे। 98 की उम्र में दिग्गज कलाकार ने अपनी आखिरी सांसें ली थीं।