विराट के लिए चीयर करते देख अवनीत कौर पर भड़के यूजर्स
Avneet Kaur Virat Kohli: विराट कोहली की तरफ से अवनीत कौर की फोटो पर अनजाने में एक लाइक हुआ उसके बाद से दोनों को लेकर चर्चा तेजी से होने लगी। विराट कोहली ने सफाई दी और बताया कि उन्होंने वह लाइक जानबूझकर नहीं किया था। इसके बाद विराट कोहली की एल्गोरिदम वाली थ्योरी वायरल हो गई। अब विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद अवनीत कौर का चीयर अप करता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अवनीत कौर के लिए तंज भी कसा है और कहा है इंडियन आर्मी को चीयर अप तो नहीं करती हो।
विराट कोहली और अवनीत कौर का सीधा कोई कनेक्शन नहीं है लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर यूजर्स दोनों को जोड़कर मजे ले रहे हैं। विराट के रिटायरमेंट के बाद अवनीत का उन्हें चीयर अप करते वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स बोले- इंडियन आर्मी पर एक भी पोस्ट नहीं बनाई। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर अवनीत कौर ने इंडियन आर्मी को लेकर एक भी पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर नहीं की है, यूजर्स को इस बात का बुरा लग रहा है।
ये भी पढ़ें- 11 साल बाद फिर एक साथ, 3 इडियट्स और PK के बाद आमिर खान और राजकुमार हिरानी
सोशल मीडिया पर अवनीत कौर का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें अवनीत कौर, मुनव्वर फारूकी और शहनाज गिल नजर आ रहे हैं। इस दौरान सभी विराट कोहली के लिए चीयर अप कर रहे हैं। यह वीडियो कब का है इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन पोस्ट की कैप्शन में दावा किया गया है कि विराट कोहली के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद यह सभी विराट कोहली के लिए चीयर अप कर रहे हैं। इस पर यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आए हैं, एक यूजर ने लिखा, इंडिया पाकिस्तान वॉर पर इंडियन आर्मी को भी सेलिब्रेट कर लिया करो। दूसरे यूजर ने लिखा है कि उनकी तरफ से तो इंडियन आर्मी के लिए एक पोस्ट भी नहीं की गई है।