Photo - File
नई दिल्ली: ‘कॉनमैन’ सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) की 200 करोड़ की ठगी के मामले को लेकर हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। इस बीच, इस मामले में नया खुलासा हुआ है। महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील के जरिए मीडिया के नाम एक खुला पत्र भेजा है। इस पत्र में सुकेश ने नोरा फतेही (Nora Fatehi) की सारी पोल खोल दी है।
सुकेश ने अपने पत्र में खुलासा किया कि, नोरा फतेही, जैकलीन (Jacqueline Fernandes) से चिढ़ती थीं और चाहती थीं कि वो एक्ट्रेस को छोड़ दें। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, सुकेश ने कहा, ‘जैकलीन और मैं सीरियस रिलेशनशिप में थे और यही वजह थी कि नोरा जैकलीन से चिढ़ती थी। रोना ने मुझे जैकलीन के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया। नोरा चाहती थीं कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं और उसे डेट करूं।’
चंद्रशेखर ने पत्र में आगे लिखा- नोरा मुझे दिन में तकरीबन 10 बार फोन करती थीं, लेकिन मैं उनके फोन का जवाब नहीं देता था। वह मुझे कहती थी कि मैं उसे कॉल बैक करूं।’ सुकेश ने यह भी कहा कि, नोरा ने आर्थिक अपराध ब्यूरो के सामने अपना बयान भी बदला है। इसके आलावा चिट्ठी में निक्की तंबोली और चाहत खन्ना के बारे में लिखा है कि ये दोनों ही उससे केवल प्रोफेशनल काम के लिए मिलती थीं।
सुकेश ने बताया कि, ‘नोरा ने झूठ बोला कि वह मुझसे कार नहीं लेना चाहती थी, यह सबसे बड़ा झूठ है। जब नोरा मुझसे मिली थी, तो उसके पास महंगी कार नहीं थी, लेकिन हमने मिलकर एक लग्जरी कार चुनी, जिसके स्क्रीन शॉट ईडी के पास हैं।’ चिट्ठी में आगे लिखा है कि,’कि उक्त कार नोरा की विदेशी नागरिकता के चलते उसकी दोस्त बॉबी के नाम पर रजिस्टर हुई थी।’
अपने पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन के साथ संबंधों को दोहराया। उन्होंने कहा, “उन्होंने (जैकलीन) ने जो कुछ भी कहा है, उसके बारे में मैं कुछ भी कमेंट करना नहीं चाहता, केवल इसलिए कि वह कोई है जिसे मैं प्यार और सम्मान करता हूं। वह हमेशा मेरे जीवन का एक हिस्सा हैं। वो जो भी कहे मैं कभी उससे इनकार नहीं करूंगा।’