Image:Twitter
मुंबई: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नैतिक की भूमिका निभाकर पॉपुलर हुए अभिनेता करण मेहरा (Karan Mehra) पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए है। पिछले 14 महीनों से करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) एक दूसरे के आमने-सामने हैं। दोनों में विवाद के चलते करण ने पिछले दिनों आरोप लगाए थे कि निशा पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स है, वह अपने मुंह बोले भाई रोहित सेठिया को ही डेट कर रही है। करण के इन आरोपों के बाद अब निशा अपने पति को मुंह तोड़ जवाब देती दिखाई दे रही हैं। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए निशा ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स का खंडन करते हुए कहा कि ‘कृपया अब ये ड्रामा बंद कर दीजिए। मैं इन सब चीजों को लेकर असुरक्षित महसूस करता हूं। मुझे अपने और अपने बेटे के भविष्य पर उठ रहे सवालों से डर लगने लगा है। क्या होगा अगर मेरा बेटा कल ये वीडियो देखता है या मैं उसके साथ बाहर जाता हूं और लोग उसके सामने कुछ कहते हैं? मैं इसे लेकर लगातार चिंतित रहता हूं।’
अभिनेत्री ने दावा किया कि करण सच्चाई को छुपाने के लिए चीजों को गलत तरीके से दिखा रहे हैं। मुझे लगता है सब कुछ शांत हो जाए वो जो कुछ रह रही है सिर्फ और सिर्फ अपने बच्चे को लेकर कर रही हैं। करण अगर कुछ करना चाहता है तो इसके लिए हमारे देश का कानून है।’
करण मेहरा ने निशा रावल पर आरोप लगाया कि उन्हें अपने बेटे से नहीं मिलने दिया। हालांकि अब इसका जवाब देते हुए निशा ने कहा, ‘अगर वह अपने बेटे से मिलने की कोशिश करता है तो उसे कौन रोकेगा? हमारे पास दो परामर्श सत्र थे और डॉक्टर ने उससे पूछा, क्या आप अपने बेटे को देखना चाहते हैं? लेकिन वह बच्चे से मिलना नहीं चाहता। उनका कहना है कि वह पूरी हिरासत चाहते हैं। हालांकि इस बार वह यह भी मान रहे हैं कि उनके पास कोई काम नहीं है। ऐसे में वह बच्चे की देखभाल कैसे करेगा? वह सिर्फ अपने अहंकार के लिए बच्चे का इस्तेमाल करना चाहता है।’