निया शर्मा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा को आज हर कोई जानता है। एक्ट्रेस अक्सर सुर्खियों में अपनी छाई रहती हैं। वहीं इन दिनों निया रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में दर्शकों का दिल जीत रही हैं। उन्होंने शो में मन्नारा चोपड़ा की जगह ली है, जिन्होंने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते शो को बीच में ही छोड़ दिया था। अब निया की जोड़ी कॉमेडियन सुदेश लहरी के साथ बनाई गई है, जो पहले सीजन की तरह इस बार भी लोगों को खूब हंसा रहे हैं।
इसी बीच हाल ही में निया शर्मा ने शो से जुड़ा एक मजेदार वीडियो और कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिसने फैंस का खूब ध्यान खींचा। इस हफ्ते के टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स को भैंस का दूध निकालने की चुनौती दी गई थी। निया ने डरते-डरते यह टास्क पूरा किया और दूध निकालकर बाल्टी कृष्णा अभिषेक को दिखाते हुए मजाक में कहा, “पी मत जाना तुम।” निया ने दूध निकालने के बाद भैंस को भी बड़े प्यार से ‘थैंक यू’ कहा।
निया का वीडियो वायरल
सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शो की होस्ट भारती सिंह भी मस्ती में पीछे नहीं रहीं। वह भैंस के थन से दूध पीने की एक्टिंग करती दिखीं, जिसे देख सभी ठहाके लगाते नजर आए। वहीं दूसरी तस्वीर में निया शर्मा ओखली में कुछ कूटती दिखाई दीं। निया ने इस टास्क के लिए एक देसी लुक अपनाया था। माथे पर काली बिंदी, हाथों में काली चूड़ियां और पारंपरिक ड्रेस में वह एकदम गांव की लड़की लग रही थीं।
ये भी पढ़ें- जैकलीन फर्नांडिस संग सेल्फी लेते फैन ने की ऐसी हरकत तो मैनेजर ने दिया धक्का, देखें VIDEO
यूजर्स ने किया रिएक्ट
इस पोस्ट के साथ निया ने कैप्शन में लिखा कि “हमसे भैंस (बहस) मत करना… मुंबई में ये सब रोज नहीं होता… सिवाय लाफ्टर शेफ्स के।” फैंस ने इस पर खूब प्रतिक्रियाएं दीं। एक ने लिखा, “निया से क्या-क्या करवा रहे हो यार।” वहीं एक यूजर ने भैंस को कसकर बांधने पर आपत्ति जताते हुए कहा, “जानवरों के साथ ऐसा न करें।” तो कुछ ने इस पूरे सीन को मजेदार बताते हुए भारती की एक्टिंग की जमकर तारीफ की।
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
निया शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस ‘नागिन’, ‘जमाई राजा’, ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘इश्क में मरजावां’, ‘जमाई 2’, जैसे कई शोज और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं।