
Photo - Instagram
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अनिल कपूर (Anil Kapoor) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) अपकमिंग वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ (The Night Manager) से सीरीज डेब्यू करने जा रहे हैं। जिसका आज एक और नया मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है। ये वेब सीरीज हॉलीवुड सीरीज का हिंदी रीमेक है। ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। सीरीज का नया मोशन पोस्टर डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है।
जिसमें अनिल कपूर का डॉयलॉग सुनने को मिल रहा है। मोशन पोस्टर में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि सूट के पीछे वाले आदमी से मुलाकात नहीं हो तो ही अच्छा है। पोस्टर में अनिल कपूर ब्लैक कलर के सूट पैंट में नजर आ रहे हैं। सीरीज के नए मोशन पोस्टर के साथ वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज डेट भी सामने आ गया है। सीरीज का ट्रेलर 20 जनवरी, 2023 को रिलीज होगा। डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने मोशन पोस्टर शेयर कर लिखा, ‘दुनिया के लिए बिजनेसमैन, अंडरवर्ल्ड के लिए बादशाह।’
हालांकि, अब तक वेब सीरीज के रिलीज डेट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। संदीप मोदी द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर के अलावा शोभिता धुलिपाला, अरिस्ता सिंह मेहता, तिलोत्तमा शोम, रवि बहल और शाश्वत चटर्जी, भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। अनिल कपूर इस सीरीज के अलावा सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित फिल्म ‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे। अनिल कपूर फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगे।






