Neha Marda Business Alum Deodorant (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Neha Marda Business Alum Deodorant: अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली नेहा मर्दा ने अब कॉर्पोरेट जगत में कदम रख दिया है। टीवी धारावाहिकों से ब्रेक लेकर उन्होंने उद्यमिता (Entrepreneurship) की राह चुनी है। हाल ही में रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ के मंच पर नेहा ने अपने पर्सनल केयर ब्रांड ‘फिटकु’ (Phitku) की शुरुआत के पीछे की एक बेहद व्यक्तिगत और चुनौतीपूर्ण कहानी साझा की।
नेहा ने बताया कि कैसे मां बनने के बाद एक शारीरिक बदलाव ने उनके आत्मविश्वास को झकझोर दिया और अंततः उन्हें एक सफल बिजनेस की ओर मोड़ दिया।
नेहा मर्दा ने शार्क टैंक के मंच पर खुलासा किया कि प्रेग्नेंसी के बाद उन्हें अपने शरीर से आने वाली एक खास तरह की ‘बदबू’ की समस्या का सामना करना पड़ा। एक अभिनेत्री होने के नाते, जो हमेशा लाइमलाइट और लोगों के बीच रहती हैं, यह अनुभव उनके लिए मानसिक रूप से काफी कठिन था। उन्होंने कहा, “एक अभिनेत्री के रूप में इस समस्या ने मेरे आत्मविश्वास को पूरी तरह से खत्म कर दिया था। मैंने इसे दूर करने के लिए बाजार के कई महंगे प्रोडक्ट्स और तरीके आजमाए, लेकिन कुछ भी असरदार साबित नहीं हुआ।”
ये भी पढ़ें- कीर्ति सुरेश का ‘डबिंग मैराथन’: बिना रुके लगातार 9 घंटे किया काम, तस्वीर शेयर कर दिखाया अपना हाल
जब बाजार के प्रोडक्ट्स नाकाम रहे, तो नेहा ने अपनी इस व्यक्तिगत समस्या का समाधान पारंपरिक ज्ञान में खोजा। उन्होंने ‘फिटकरी’ (Alum) के औषधीय गुणों का उपयोग करते हुए अपना खुद का प्रोडक्ट विकसित किया। नेहा ने बताया, “फिटकू का मुख्य प्रोडक्ट एल्यूम-बेस्ड रोल-ऑन डियोड्रेंट है। हमने प्राचीन समय से इस्तेमाल होने वाली फिटकरी को मॉडर्न तकनीक के साथ मिलाकर एक सुरक्षित और प्रभावी प्रोडक्ट बनाया है।” यह ब्रांड अब उन महिलाओं के लिए एक वरदान बन रहा है जो सिंथेटिक रसायनों से दूर रहना चाहती हैं।
शो के दौरान शार्क्स ने नेहा के बिजनेस मॉडल और उनकी ग्रोथ पर कई तीखे सवाल किए। शार्क्स यह जानने के इच्छुक थे कि क्या नेहा की पॉपुलैरिटी ने ब्रांड की सेल्स में कोई अनुचित लाभ पहुंचाया है या प्रोडक्ट वाकई अपने दम पर बाजार में टिक रहा है। नेहा, जो ‘डोली अरमानों की’ और ‘बालिका वधू’ जैसे शोज से घर-घर में प्रसिद्ध हुई हैं, अब अपनी इस नई पहचान को मजबूती से स्थापित कर रही हैं। उनका यह सफर उन महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो अपनी समस्याओं को अवसर में बदलना चाहती हैं।