नेहा कक्कड़ (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इतना ही नहीं, अपने गानों से फैंस को दिवाना बनाती रहती हैं। लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है।
दरअसल, नेहा की जो फोटोज सामने आई है, उसमें दावा किया जा रहा है कि सिंगर को किसी ट्रेडिंग स्कैम मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, वायरल खबर बिल्कुल गलत है और इस फोटो को एआई टूल की मदद से बनाया गया है और नेहा कक्कड़ किसी स्कैम में गिरफ्तार नहीं हुई हैं।
नेहा की वायरल फोटो की सच्चाई
हालांकि, सामने आए फोटो में आप देख सकते हैं कि नेहा के साथ पुलिस ऑफिसर मौजूद है और वो उन्हें अरेस्ट करके ले जा रहे हैं। इस दौरान सिंगर रोती हुई भी नजर आ रही हैं। वहीं इस वायरल फोटो पर लिखा गया है कि नेहा कक्कड़ के करियर का बुरा अंत। लेकिन जो फोटो वायरल हुई है वो किसी और महिला की है। जिसे फोटो में उसके चेहरे को मोर्फ करके नेहा के चेहरे के साथ जोड़ा गया है।
आपको बता दें, कि ऐसा सिर्फ पहली बार नहीं हुआ है बल्कि, इससे पहले कई बॉलीवुड सेलेब्स जैसे आलिया भट्ट, करीना कपूर समेत कई लोगों के साथ एआई का गलत इस्तेमाल हुआ है। उनके चेहरे पर एआई का चेहरा लगाकर एडिट किया जा चुका है।
नेहा कक्कड़ की वायरल तस्वीर (सोर्स, सोशल मीडिया)
नेहा कक्कड़ के वर्कफ्रंट
अगर नेहा कक्कड़ के वर्कफ्रंट की बात करें, तो सिंगर फिलहाल अपने लेटेस्ट गाने मून कॉलिंग के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं और उन्होंने ये गाना गुर सिद्धू के साथ नेहा ने निकाला है। इस गाने को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। गुर संधू भी काफी पॉपुलर सिंगर हैं और उन्होंने बम्ब आ गया जैसे कई हिट गाने गाए हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा कुछ वक्त पहले नेहा और उनके पति रोहनप्रीत के तलाक की खबरें भी काफी वायरल हुई थीं। लेकिन दोनों ने इसे अफवाह ही बताया और कहा कि दोनों साथ हैं। वैसे दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ हमेशा रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं।