मेट्रो इन दिनों की स्टारकास्ट की फीस
मुंबई: अनुराग बसु द्वारा निर्देशित ‘मेट्रो इन दिनों’ को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। यह फिल्म एक मल्टी-स्टारर प्रोजेक्ट है जिसमें बॉलीवुड के कई दमदार कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में नीना गुप्ता, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं। इन सितारों की फीस को लेकर भी फैंस में जिज्ञासा है कि कौन सबसे ज्यादा चार्ज कर रहा है।
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को फिल्म में लीड रोल में दिखाया गया है। वह अपनी हर फिल्म के लिए 3 से 5 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारी और अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले पंकज त्रिपाठी reportedly 4 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। यंग जनरेशन की लोकप्रिय एक्ट्रेस सारा अली खान इस फिल्म में एक अलग अंदाज में नजर आएंगी। वह इस फिल्म के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये की फीस ले रही हैं।
आर्ट और कॉमर्शियल फिल्मों में समान रूप से सफल रहीं कोंकणा सेन शर्मा 75 लाख से 1 करोड़ रुपये तक फीस चार्ज करती हैं। ‘दंगल’ फेम फातिमा सना शेख इस फिल्म में भी अहम किरदार निभा रही हैं और reportedly 1 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं। ‘मिर्जापुर’ से घर-घर में मशहूर हुए अली फजल इस फिल्म के लिए 25 से 30 लाख रुपये की फीस ले रहे हैं। उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है जिससे वो अच्छी कमाई करते हैं।
ये भी पढ़ें- ‘बुढ़ापे को अपनाओ’, पाकिस्तानी एक्ट्रेस का बड़ा बयान, शेफाली की मौत पर जताया दुख
हैंडसम हंक आदित्य रॉय कपूर फिल्म के लिए 5 से 6 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। अनुभवी अदाकारा नीना गुप्ता इस फिल्म में एक अहम किरदार में दिखेंगी और वह फिल्म के लिए 4 से 5 लाख रुपये ले रही हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो सबसे ज्यादा फीस अनुपम खेर और पंकज त्रिपाठी ले रहे हैं, जबकि अली फजल, आदित्य और नीना गुप्ता सबसे कम चार्ज कर रहे हैं।