नीना गुप्ता (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा नीना गुप्ता ने हाल ही में अपना 66वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया। अपनी आने वाली फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ जन्मदिन मनाया, लेकिन इस मौके पर उनका ग्लैमरस लुक कुछ लोगों को रास नहीं आया। नीना ने इवेंट में एक व्हाइट काफ्तान ड्रेस पहनी थी, जिसे उनकी बेटी मसाबा गुप्ता के फैशन ब्रांड से डिजाइन किया गया था।
व्हाइट काफ्तान ड्रेस के साथ उन्होंने एक ट्रेंडी ब्रैलेट भी कैरी की, जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा बटोरी। जहां कई लोगों ने उनके आत्मविश्वास और स्टाइल की तारीफ की, वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ‘उम्र के मुताबिक कपड़े पहनने’ की नसीहत देने लगे। सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ तारीफों की बौछार हुई, वहीं उम्रवादी टिप्पणियों की भी कोई कमी नहीं रही।
नीना गुप्ता की ड्रेस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि मैडम उम्र तो देखो, तो किसी ने कहा कि मम्मी तो हमको ये सब पहनने ही नहीं देतीं। वहीं कई यूजर्स ने यह भी लिखा कि रेखा जी से बेहतर कोई नहीं और नीना गुप्ता के संस्कारों पर भी सवाल उठाए। इन ट्रोल्स को जवाब देते हुए कुछ फैंस ने नीना गुप्ता का समर्थन किया।
नीना गुप्ता का स्पोर्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि अगर महिलाएं अपनी पसंद के कपड़े पहनने पर ट्रोल होती हैं, तो फिर आत्मविश्वास की उम्मीद कैसे करें। दूसरे ने कहा कि यह आत्म-अभिव्यक्ति की बात है और नीना जी बखूबी दिखा रही हैं कि उम्र केवल एक नंबर है। नीना गुप्ता न सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा हैं, बल्कि अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने वाली महिला का भी प्रतीक बन चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में आरसीबी की जीत के जश्न में मची भगदड़
नीना का निजी जीवन भी उतना ही चर्चित रहा है। क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिश्ते और उनकी बेटी मसाबा के साथ एक सिंगल मदर के तौर पर जिंदगी जीने के बाद, उन्होंने 2008 में विवेक मेहरा से शादी की और अब अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में संतुलन बनाए हुए हैं। नीना गुप्ता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि न उम्र फैशन रोक सकती है, न ही समाज की सोच उनके आत्मविश्वास को कम कर सकती है।