नयनतारा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: मां बनने के बाद से हिंदी सिनेमा की हीरोइन नंबर वन रहीं दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री से दूर हैं। हालांकि, इससे अब तक फिल्मों का काम न शुरू करने से साउथ सिनेमा की जिस एक हीरोइन को सबसे ज्यादा फायदा होता दिख रहा है, वह अभिनेत्री नयनतारा हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फीस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
नयनतारा एक ईसाई परिवार में जन्मी हैं और उनका असली नाम है, डायना मरियम कूरियन। नयनतारा के एक आभूषण विक्रेता कंपनी के लिए किए गए विज्ञापनों से इन दिनों पूरा उत्तर भारत पट चुका है। उनके ये विज्ञापन एक बहुत ही सोची समझी गई ब्रांडिंग के तहत हिंदी भाषी राज्यों में लगाए जा रहे हैं। हिंदी सिनेमा में दीपिका में उनका कॉम्पिटिशन फिल्म इस वक्त किसी दूसरी हीरोइन से नहीं है। कृति सैनन से बीच में कुछ उम्मीदें रही हैं। लेकिन दिनेश विजन कैंप से आगे न बढ़ने की उनकी मजबूरी का सीधा फायदा अब नयनतारा उठा रही हैं।
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ से नयनतारा ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की है। इन दिनों उनके पास कुछ और बड़ी हिंदी फिल्मों की लाइन लगी हुई हैं। महिला प्रधान फिल्में बनाने के लिए चर्चित रहे एक बड़े प्रोडक्शन घराने ने भी नयनतारा से अपनी अगली हिंदी फिल्म के लिए बात की है। जानकारी के मुताबिक नयनतारा ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस 15 करोड़ रुपये तय की है। चौंकाने वाली बात ये भी है कि इतनी ही फीस नयनतारा की तरफ से निर्देशक अनिल रविपुड़ी की चिरंजीवी अभिनीत अगली फिल्म के लिए भी मांगी गई है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के मुताबिक रविपुड़ी अब नयनतारा के स्थान पर अदिति राव हैदरी को लेने की चर्चा अपनी टीम के साथ कर रहे हैं। रविपुड़ी ने भले अपनी फिल्म में नयनतारा को इतने भारी भरकम बजट के लिए लाना टाल दिया हो लेकिन अभिनेता आर माधवन की तमिल फिल्म ‘टेस्ट’ का हिंदी डब संस्करण हिंदी भाषी राज्यों में खूब देखा जा रहा है। हिंदी फिल्म निर्माताओं को लगता है कि अगर नयनतारा को किसी बड़े बजट की एक्शन फिल्म में ढंग से पेश किया जाए तो बड़े पर्दे पर वह नया इतिहास लिख सकती है।