मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस (Actress) मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में अभिनेत्री ग्रीन प्रिंटेड साड़ी और डीपनेक ब्लाउज में नजर आ रही है। वो काफी सिंपल लुक में अपना फोटोशूट कराई है।
अदाकारा लाइट मेकअप के साथ कानों में स्टाइलिश इअरिंग्स पहनी है। वो स्टाइलिश नेल भी लगाई है। अभिनेत्री अपने बालों को कर्ली करके खुला छोड़ी है। तस्वीरों में मृणाल ठाकुर कई अलग-अलग पोज में दिखाई दे रही है।
उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘जुल्फें हैं जैसे कांधे पे बादल झुके हुए आंखें हैं जैसे मे के प्याले भरे हुए मस्ती है। जिस में प्यार की तुम, वो शराब हो चौदहवीं का चांद हो….. किंडा मूड’
प्रशंसक उनकी इन तस्वीरों से अपनी निगाहें नहीं हटा पा रहे है। उनकी ये तस्वीरे फैंस और सेलेब्स को खूब पसंद आ रही है।
अब तक उनके इन तस्वीरों को एक लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके है।
Mrunal thakur was seen in a green printed sari see her captivating pictures