दिवाली वाली फोटो को एडिट करने वाले शख्स पर भड़की मृणाल ठाकुर (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: मृणाल ठाकुर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर फेक वीडियोज और एडिटेड फोटोज की बाढ़ आई हुई है। अब तक कई एक्ट्रेसेस की डीप फेक वीडियोज वायरल हो चुकी हैं। हाल ही में दिवाली के मौके पर इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक एडिट की गई तस्वीर है, जिसमें वह व्यक्ति पटाखे जलाता हुआ दिखाई दे रहा है और उसके बगल में मृणाल हैं। इस वीडियो पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए एडिटर की जमकर क्लास लगाई है।
SAUKHIN MALIK नाम के व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “दिवाली फोटो एडिटिंग। बॉलीवुड एक्ट्रेस फोटोशूट….” इस तस्वीर को देखने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। मृणाल ने कमेंट में अपनी अस्वीकृति व्यक्त करते हुए कहा, “भाई क्यों झूठी तस्सली दे रहे हैं आप अपने आप को? आपको लगता है कि आप ये जो कर रहे हैं ये कूल हैं? जी नहीं!” बता दें कि इस वीडियो में फोटो को एडिट करने वाला शख्स एक्ट्रेस को पकड़कर उनके साथ पटाखे जलाता नजर आ रहा है। ये पहली बार नहीं हैं, बल्कि इस अकाउंट से वह शख्स अक्सर कई एक्टर और एक्ट्रेसेस के फोटो और वीडियोज को एडिट करके खुद को उनके साथ खड़ा दिखाता है।
यह भी देखें-रणबीर और आलिया ने परिवार के साथ मनाई दिवाली, पीले कपड़ों में पेरेंट्स के साथ ट्विनिंग करती दिखी क्यूट राहा
इससे पहले, मृणाल ने एक्ट्रेसेस को शामिल करते हुए डीपफेक वीडियो बनाने की निंदा की थी। रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के जवाब में, उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “ऐसी चीजों का सहारा लेने वाले लोगों पर शर्म आती है। यह दर्शाता है कि ऐसे लोगों में जमीर बिल्कुल नहीं बचा है । उन्होंने आगे कहा था, @rashmika_mandanna, बोलने और इस मुद्दे को संबोधित करने के लिए धन्यवाद, जिसके बारे में हममें से कई लोगों ने चुप रहना चुना है। हर दिन, महिला अभिनेताओं के मॉर्फ्ड, एडिट किए गए वीडियो अनुचित बॉडी पार्ट्स पर जूम करते हैं। एक समाज के रूप में हम कहाँ जा रहे हैं? हम ‘लाइमलाइट’ में अभिनेत्रियां हो सकती हैं, लेकिन दिन के अंत में, हम में से हर कोई इंसान है।