घर से बाहर निकलते ही फूटा मृदुल तिवारी का गुस्सा
Mridul Tiwari Calls Bigg Boss Eviction Unfair: बिग बॉस 19 के मिड-वीक एविक्शन ने इस बार फैंस और कंटेस्टेंट दोनों को चौंका दिया है। लोकप्रिय यूट्यूबर मृदुल तिवारी शो से बाहर हो चुके हैं और बाहर आते ही उन्होंने घर के अंदर की राजनीति, दोस्ती और धोखे पर जमकर निशाना साधा है। एक इंटरव्यू में मृदुल तिवारी ने घर के कई सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इस तरह बाहर निकालना अनुचित और योजनाबद्ध था।
मृदुल तिवारी ने बताया कि घर के अंदर सबसे टॉक्सिक उन्हें फरहाना भट्ट लगीं। उन्होंने कहा कि फरहाना का पूरा गेम लड़ाई पर चलता है। वो सुबह लड़ाई शुरू करेगी और रात तक वहीं खत्म करेगी। उनका मकसद सिर्फ एक है कैमरे की अटेंशन लेना। उन्होंने कहा कि फरहाना ने अपने लिए एक फिक्स पैटर्न बना रखा है कि अनावश्यक विवाद खड़े करो और घरवालों को भड़काओ। मृदुल के मुताबिक, पहला दिन ही उनके लिए संकेत था कि फरहाना का गेम साफ नहीं है।
मृदुल तिवारी ने बड़ी नाराजगी के साथ बताया कि उनकी दोस्ती अमाल मलिक के साथ एकतरफा थी। दोनों शुरुआत में एक ही काम की टीम में थे और यही वजह थी कि उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग बन गई। उन्होंने कहा कि मैंने अमाल को भाई माना, इसलिए कभी नॉमिनेट नहीं किया। लेकिन जैसे ही उसे मौका मिला, उसने मुझे तुरंत नॉमिनेट कर दिया। भाई बोलकर पीठ पीछे वार ये दोगलापन है।
ये भी पढ़ें- इमरान हाशमी और यामी गौतम की ‘हक’ हिट हुई या फ्लॉप? जानें 7 दिनों की पूरी कमाई
मृदुल तिवारी ने यह भी बताया कि पानी पुरी टास्क के दौरान उन्हें पहली बार लगा कि अमाल की नीयत साफ नहीं है और वह शो में दोस्ती से ज्यादा गेम को महत्व दे रहे हैं। मृदुल ने अपने एविक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि फैसला अन्यायपूर्ण था। मृदुल तिवारी ने कहा कि शो में कुछ कंटेस्टेंट्स को लगातार बचाया जा रहा है, जबकि असली मेहनत करने वालों को बाहर कर दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर मृदुल के फैंस उनके समर्थन में उतर आए हैं। कई लोग शो के मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप लगा रहे हैं और #JusticeForMridul ट्रेंड कराने की बात कर रहे हैं।