'सलाकार' का ट्रेलर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Salakaar Trailer Release: टीवी से बॉलीवुड में पहचान बना चुकीं मौनी रॉय अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। उनकी नई जासूसी थ्रिलर वेब सीरीज ‘सलाकार’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया, जो एक रहस्यमयी और सस्पेंस से भरी खुफिया दुनिया की झलक दिखाता है।
दरअसल, इस सीरीज में मौनी रॉय ने एक ऐसा किरदार निभाया है जो न केवल भावुक है, बल्कि बेहद साहसी और मानसिक रूप से मजबूत भी है। मौनी ने खुद अपने किरदार के बारे में बताया कि “यह मेरी अब तक की सबसे भावनात्मक भूमिका है। मेरा किरदार बहादुर है, लेकिन उसके भीतर बहुत सी उलझनें और दर्द भी छिपे हैं। वह अपने अतीत के अनुभवों से जूझती है और उसी आधार पर हर निर्णय लेती है।”
हालांकि, इस फिल्म के ट्रेलर की कहानी असल घटनाओं से प्रेरित है और यह सीरीज दो टाइमलाइन पर बनाई गई है, जो 1978 और 2025 के बीच घूमती है। यह दिखाती है कि कैसे एक गुप्त मिशन अतीत में देश को परमाणु खतरे से बचाता है और वर्षों बाद वही मिशन देश के वर्तमान और भविष्य को प्रभावित करता है।
मुख्य किरदार अधीर, जिसे पहले एक गुप्त जासूस के रूप में दिखाया गया है, अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बन चुका है। लेकिन उसका पुराना अधूरा मिशन और दुश्मन एक बार फिर उसके सामने आ खड़े हुए हैं। अब जब देश की सुरक्षा अधीर के कंधों पर है, उसे अपने अतीत के दर्द और वर्तमान की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाना होगा।
सीरीज का निर्देशन फारुख कबीर ने किया है, जो पहले भी गंभीर और थ्रिलर कहानियों को प्रभावशाली तरीके से पेश कर चुके हैं। इसमें मौनी रॉय के अलावा नवीन कस्तूरिया, मुकेश ऋषि, पूरनेंदु भट्टाचार्य, अश्वथ भट्ट और सूर्या शर्मा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- Raj Kundra की पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ का पोस्टर आउट, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा
आपको बता दें, ‘सलाकार’ का प्रीमियर 8 अगस्त 2025 को JioCinema पर होगा, और यह भारतीय राजनीति, जासूसी, राष्ट्र सुरक्षा और मानवीय भावनाओं का एक रोमांचक मेल साबित हो सकता है। फिलहाल इस ट्रेलर के सामने आने के बाद फैंस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हो गए हैं और इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)