वर्ल्ड म्यूजिक डे पर भावुक हुईं मोनाली ठाकुर
मुंबई: संगीत की दुनिया में अपनी मिठास भरी आवाज़ से खास मुकाम बनाने वाली मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर ने वर्ल्ड म्यूजिक डे पर अपने माता-पिता को एक इमोशनल ट्रिब्यूट दिया। इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे सदाबहार गीत पिया तोसे नैना लागे रे को बेहद खूबसूरती से गाती नजर आईं।
मोनाली ठाकुर ने इस क्लासिक गाने के जरिए न केवल संगीत को सेलिब्रेट किया, बल्कि अपने दिवंगत माता-पिता को दिल से याद कर इमोशनल ट्रिब्यूट भी की। वीडियो पोस्ट करते हुए मोनाली ने लिखा कि हैप्पी वर्ल्ड म्यूजिक डे एवरीवन, म्यूजिक के बिना हम क्या ही करते। बस बेवजह तकलीफें झेलते रहते। इस प्यारे संदेश के साथ उन्होंने संगीत को जीवन का सार बताया।
मोनाली ठाकुर ने हाल ही में यू एस टूर को सफलतापूर्वक पूरा किया। बॉस्टन, न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा जैसे शहरों में उन्होंने लाइव परफॉर्म कर अपने फैंस को सुरों की मधुर यात्रा पर ले जाया। उनकी गायकी, स्टेज प्रेजेंस और दर्शकों से जुड़ाव ने हर शो को यादगार बना दिया। गौरतलब है कि मोनाली ठाकुर को फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ के सुपरहिट गाने मोह मोह के धागे के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
ये भी पढ़ें- रकुल प्रीत को मिला बड़ा सम्मान, बोलीं- लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित करना गर्व की बात
मोनाली ठाकुर ने न सिर्फ हिंदी, बल्कि बंगाली, तमिल और कन्नड़ जैसी भाषाओं में भी गायन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मोनाली का कहना है कि संगीत उनके लिए केवल पेशा नहीं, बल्कि आत्मा से जुड़ा एक रिश्ता है। उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो संगीत प्रेमियों के लिए एक तोहफा बन गया है, जो यह दर्शाता है कि भावनाएं और यादें किसी भी सुर में ढलकर सीधे दिल तक पहुंचती हैं।