ओपल सुचाता (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: मिस वर्ल्ड 2025 का ताज पहनने वाली थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी इन दिनों सुर्खियों में हैं। ना सिर्फ उन्होंने पहली बार थाईलैंड के लिए यह प्रतिष्ठित खिताब जीता है, बल्कि भारत के प्रति अपने सम्मान और लगाव को लेकर भी चर्चाओं में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भारत के धार्मिक स्थलों की यात्रा करने की इच्छा जताई है, जिसमें अयोध्या का भव्य राम मंदिर भी शामिल है।
दरअसल, ओपल सुचाता ने कहा कि वह भारत के विभिन्न मंदिरों को देखने के लिए उत्साहित हैं, क्योंकि उन्हें भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता बेहद आकर्षक लगती है। उन्होंने कहा, “मैं भारत के कई ऐतिहासिक मंदिरों की यात्रा करना चाहती हूं। विशेष रूप से अयोध्या का राम मंदिर मेरे लिए बेहद खास है। भारत और थाईलैंड के सांस्कृतिक संबंध गहरे हैं और मुझे इन संबंधों को नजदीक से महसूस करने की इच्छा है।”
ओपल सुचाता ने अपनी जीत पर कही ये बात
अपनी ऐतिहासिक जीत को लेकर ओपल ने कहा कि यह केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि पूरे थाईलैंड के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया, “हमने मिस वर्ल्ड का ताज पाने के लिए 70 साल से भी ज्यादा इंतजार किया है। यह जीत मेरे देशवासियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा है और मुझे गर्व है कि मैं इसका हिस्सा बनी।”
आपको बता दें, थाईलैंड में भारतीय महाकाव्य रामायण को रामकियेन के नाम से जाना जाता है, जो वहां की कला, साहित्य और परंपराओं में गहराई से समाया हुआ है। खास तौर पर भगवान हनुमान की छवि थाई संस्कृति में एक प्रमुख स्थान रखती है।
ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf ने दूसरे संडे थिएटर में उड़ाया गर्दा, जानें अब तक का फिल्म कलेक्शन
मिस वर्ल्ड बनीं ओपल ने तेलंगाना की महिलाओं को दिया खास मैसेज
इन सबके बीच ओपल ने तेलंगाना की महिलाओं के लिए भी एक खास मैसेज दिया और कहा कि भारतीय महिलाओं में जो ताकत, साहस और सुंदरता है, वह मेरे लिए एक इंस्पिरेशन की तरह है। उन्होंने आगे कहा, “तेलंगाना की महिलाओं से मुझे बहुत प्यार और सपोर्ट मिला। उनकी ताकत और गरिमा ने मुझे काफी मजबूत किया है। मैं मानती हूं कि भारतीय महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की क्षमता रखती हैं।”
मालूम हो, मिस वर्ल्ड 2025 में दुनियाभर से लगभग 108 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था और भारत की तरफ से मॉडल नंदिनी गुप्ता का भी नाम शामिल था। लेकिन वह मिस वर्ल्ड 2025 के खिताब को अपने नाम करने से चूक गईं।