मुंबई: ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज का अपकमिंग सीजन ‘मिर्जापुर 4’ अभी बनने वाला है, लेकिन उससे पहले ही इस पर फिल्म बनने की बात भी सामने आ गई है। इतना ही नहीं 2026 में फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज भी हो जाएगी। ‘मिर्जापुर द फिल्म’ से जुड़ा टीजर दिखाया गया है। जिसमें खुद पंकज त्रिपाठी यानी कालीन भैया बता रहे हैं। भौकाल बड़ा होगा और पर्दा भी, लेकिन इसी बीच यह खबर सामने आई है कि इनमें से कुछ कलाकारों को बाहर का रास्ता भी दिखाया जाएगा।
1 मिनट 44 सेकंड का टीजर जारी हुआ है। जिसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, अभिषेक बनर्जी नजर रहे हैं। मतलब साफ है कि मिर्जापुर की सफलता को अब थिएटर में भी भुनाने का प्रयास मेकर्स कर रहे हैं। हालांकि वह अपने इस प्रयास में कितने सफल साबित होते हैं, यह आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। लेकिन दर्शक इसे लेकर उत्साहित हैं। ऐसे में फिल्म सफल होगी ये उम्मीद की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- सूबेदार के पोस्टर में दिखा अनिल कपूर का झकास अंदाज
मिर्जापुर के सीजन 3 में मुन्ना पंडित की कमी लोगों को खल रही थी। मतलब मुन्ना पंडित एंटरटेनमेंट का डोज लेकर अब वेब सीरीज नहीं बल्कि फिल्म में आने वाले हैं। वहीं बबलू पंडित की कमी भी मिर्जापुर के दूसरे और तीसरे सीजन में रही, क्योंकि गुड्डू पंडित अकेला पड़ता हुआ नजर आया। मतलब फिल्म में बबलू पंडित की वापसी को लेकर दर्शकों का गुस्सा कुछ कम हो सकता है। कहा ये भी जा रहा है कि मुख्य किरदारों को छोड़कर अन्य कलाकारों में बदलाव भी देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर तो विजय राज की भूमिका को खत्म किए जाने की बात की जा रही है।
मिर्जापुर सीरीज में मिर्जापुर की कहानी को विस्तार से दिखाया गया है और इसी वजह से वह दर्शकों को पसंद भी आई है। मिर्जापुर की पूरी कहानी को दिखाने के लिए एक फिल्म काफी नहीं होगी। जिसमें जबरदस्त काट छांट की गुंजाइश है, जिसकी वजह से लोग इस पर नकारात्मक प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का यह मानना है कि फिल्म जब बनेगी तो उसके भी कई सीजन सामने आएंगे। फिल्म के बारे में तो औपचारिक ऐलान किया गया है, लेकिन इसके कितने भाग होंगे, इसके बारे में पर्दा उठना भी बाकी है।