श्वेता त्रिपाठी (सौ. सोशल मीडिया)
मुंबई: मिर्जापुर की गोलू यानी एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी की वेब सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है। एक्ट्रेस ने हाल ही में इस सीरीज को लेकर काफी जगह इंटरव्यू दिए थे। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कही खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि वो दूसरों के उधार लिए कपड़े पहनती हैं। आखिर एक्ट्रेस ऐसा क्यों करती थी, ये बात एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में बताया।
श्वेता त्रिपाठी ने बताया कि मैं कोशिश करती हूं कि मेरे पास जो बचे कपड़े हैं, वहीं पहनूं। मैं उधर लेकर भी कपडे़ पहन लेती हूं। अभी तनिष्क के एक इवेंट में अपनी सासू मां की साड़ी पहनकर गई थी। जब मैं कहीं छुट्टियों पर जाती हूं, तो अपने दोस्तों से कपड़े उधार लेकर जाती हूं। खरीदने से ज्यादा अपनी ननद, दोस्त और सासू मां का कपड़े लेकर जाती हूं।
ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपुर ने रेड कलर के शॉर्ट्स ड्रेस में बिखेरा जलवा, फैंस बोले- हुस्न की परी
श्वेता त्रिपाठी ने आगे बताया कि हम इस तरह से लोग एक-दूसरे से कपड़े शेयर करते रहते हैं। इसमें मजा भी बहुत आता है और बहुत साडी वैरायटी मिल जाती है। अगर कपड़े गंदे नहीं हुए हैं, तो वापस पहनने में कोई हर्ज होना चाहिए। मैं खुद के पहने हुए कपड़े दोबारा पहनती हूं। इससे कपड़े धोने और प्रेस करने में जो इलेसक्ट्रिसिटी खर्च होगी, वह बचेगी।
श्वेता त्रिपाठी ने इस इंटरव्यू में पर्यावरण को लेकर बड़ा बयान दिया था। एक्ट्रेस ने कहा कि पूरी दुनिया का पर्यावरण बहुत ख़राब हो चुका है। इसके जिम्मेदार कहीं ना कहीं हम खुद हैं। पूरी दुनिया का मौसम बहुत बदल रहा है, लेकिन हमें समज में नहीं आ रहा है कि कब सो कर जागेंगे। आज इस विषय पर बात करने की बहुत जरूरत है। कहीं भी देख लें, लोग प्लास्टिक के बोतल में पानी पीकर इधर-उधर फेंक रहे हैं। कोई भी कोशिश छोटी या बड़ी नहीं होती है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान ने खुद लिखा था टाइगर जिंदा है का आइकॉनिक डायलॉग