मसाबा गुप्ता ने रिवील किया बेटी का नाम (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने बीते दिन ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी, कि उनकी ननद और पति सत्यदीप मिश्रा की बहन का घर लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग में जलकर खाक हो गया है। हालांकि, इसके लिए उन्होंने लोगों से मदद की गुहार भी लगाई थी। साथ ही सत्यदीप मिश्रा ने अपने बहन की जले हुए घर की फोटोज भी शेयर की थी।
मसाबा गुप्ता ने शेयर की बेटी की झलक
इसी बीच अब मसाबा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी न्यू बॉर्न बेबी की एक झलक शेयर की है। साथ ही उनका नाम भी रिवील किया है। दरअसल, पिछले साल भी मसाबा मां बनी हैं। मसाबा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम जो पोस्ट शेयर किया है उसमें उनकी बेटी का चेहरा नहीं दिख रहा है, सिर्फ उनके हाथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने एक कस्टमाइज्ड गोल्डन-डायमंड वाला ब्रेसलेट फ्लॉन्ट किया है और इस ब्रेसलेट पर उनकी बेटी का नाम ‘मतारा’ लिखा है। वहीं शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने अपनी बेटी के नाम का मतलब भी बताया है।
मसाबा ने पोस्ट के कैप्शन में बताया मतारा का अर्थ
उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि ‘मेरे मतारा के साथ 3 महीने, ये नाम 9 हिंदू देवियों की दिव्य स्त्री ऊर्जा का प्रतीक है, जो उनकी शक्ति और ज्ञान का जश्न मनाती है। हमारी आंखों का तारा भी…आप सभी को हैप्पी लोहड़ी। वहीं मसाबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अपनी बेटी के नाम का मतलब बताते हुए एक पोस्टर शेयर किया है।’
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अक्टूबर 2024 में कपल बने थे पेरेंट्स
आपको बता दें, मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने पिछले साल अक्टूबर में अपने एक नन्ही गुड़िया का वेलकम किया था। उस दौरान कपल ने अपनी बेटी के पैरों की एक झलक शेयर करते हुए पेरेंट्स बनने की गुड न्यूज फैंस को बताई थी। दोनों ने व्हाइट कमल और चांद की एक फोटो पोस्ट शेयर की थी और इसके साथ पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि, ‘हमारी बेहद खास नन्ही बेटी एक बेहद खास दिन पर आई. 11.10.2024. मसाबा और सत्यदीप।