मुंबई: अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अपने काम को लेकर अक्सर चर्चा में रहते है। अभिनेता ने अपने बेहतरीन अभिनय से हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता है। अब तक मनोज को तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका हैं। उन्हें पहले अवार्ड ‘सत्य’ (Satya) फिल्म के लिए मिला था, जिसमें अभिनेता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर चुना गया था। दूसरे पुरस्कार अभिनेता को ‘पिंजर’ के लिए मिला था और तीसरा हाल ही में फिल्म भोंसले में बेहतरीन अभिनय के लिए मिला था।
गौर करने वाली बात है कि उनकी वेब सीरीज द फैमिली मैन के दोनों सीजन बेहद सफल रहे हैं। पीटीआई के मुताबिक, अभिनेता ने हाल ही में चल रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में संबोधित किया है। इवेंट के दौरान बाजपेयी ने खुलासा किया कि वह पहले की तरह कभी भी मुंबई में शिफ्ट नहीं होना चाहते थे, जो कोई भी नायक की भूमिका नहीं निभा रहा था, उसे दर्शकों द्वारा सेट पर, पोस्टरों पर या पुरस्कार में दूसरे दर्जे का नागरिक माना जाता था।’
Manoj bajpayees disclosure about shifting to mumbai said this thing